अमरावतीमहाराष्ट्र

नकल किया तो होगा अपराध दर्ज

संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन कैमरों के जरिए रखी जा रही नजर

अमरावती /दि.18- माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जानेवाली कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की परीक्षा को नकलमुक्त रखने हेतु राज्य शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा पद्धति में कई बदलाव किए गए है. जिसके तहत परीक्षा को पारदर्शक रखने के साथ ही नकलमुक्त अभियान भी प्रभावी रुप से अमल में लाने हेतु कडी नियमावली लागू की गई है. जिसके चलते परीक्षा में नकल अथवा किसी भी तरह की कोई गडबडी करनेवाले और ऐसा करनेवालों को सहायता प्रदान करनेवालों के खिलाफ दखलपात्र व गैरजमानती अपराध दर्ज किए जाएंगे.
इस संदर्भ में राज्य शिक्षा मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिन परीक्षा केंद्रों पर गडबडी के मामले पाए जाएंगे उन परीक्षा केंद्रों की मान्यता को अगले वर्ष से स्थायी तौर पर रद्द कर दी जाएगी. सन 2018 से हो रही बोर्ड परीक्षा के दौरान जिन परीक्षा केंद्रों पर पिछली तरह की गडबडी पाई गई है, उन सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र संचालक सहित सभी कर्मचारियों को बदल दिया गया है. साथ ही संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है.

* हॉल टिकट भुले तो भी दे सकते है परीक्षा
परीक्षा हेतु आते समय विद्यार्थियों के लिए अपना हॉल टिकट लाना आवश्यक है. परंतु यदि किसी कारणवश परीक्षार्थी के पास हॉल टिकट नहीं है तो महाविद्यालय के पहचान पत्र व विद्यार्थी के आधार कार्ड के जरिए भी संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि लगातार दूसरी बार हॉल टिकट नहीं लानेवाले परीक्षार्थी को कडे निर्देश देते हुए अगली बार ऐसा नहीं करने की सख्त ताकिद दी जाएगी.

* कितने दी चलेगी कक्षा 12 वीं परीक्षा
कक्षा 12 वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरु हुई है और अंतिम पेपर 18 मार्च को होगा. प्रत्येक पेपर के बाद विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु छुट्टी दी गई है.

* कब से शुरु होगी कक्षा 10 वीं की परीक्षा
कक्षा 10 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरु होनेवाली है और अंतिम पेपर 17 मार्च को होगा. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा 10 दिन पहले ली जा रही है.

* नकल में सहयोग करनेवाला भी अपराधी
परीक्षा में नकल करनेवाले के साथ ही उसे ऐसे मामलों में सहायता करनेवाले को भी अपराधी माना जाएगा और दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैरजमानती अपराध दर्ज किया जाएगा.

* नकलमुक्त परीक्षा अभियान पर अमल करने हेतु कडी नियमावली को लागू किया गया है. विद्यार्थियों ने भी परीक्षा को लेकर कोई बोझ या तनाव नहीं रखते हुए अपनी परीक्षा देनी चाहिए.
– निलिमा टाके,
विभागीय सचिव, संभागीय शिक्षा मंडल.

Back to top button