अमरावती

अंडे के रुपए नहीं दिये तो चाकू से किया हत्या का प्रयास

पंचवटी चौक, उडानपुल के नीचे की घटना

अमरावती- दि.20  गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक उडानपुल के नीचे अंडे की दुकान पर शिकायतकर्ता अक्षय चवरे अंडे खाने गया. उसके बाद उसने रुपए नहीं दिये. तब अंडे की दुकान चलाने वाले वैभव रिठे ने अपने पास से चाकू निकालकर हत्या करने के उद्देश्य से चाकू से हमला कर दिया. गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी वैभव रिठे को गिरफ्तार कर लिया है.
गाडगे नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेशे से होटल का कूक अक्षय श्रीकृष्ण चावरे (23, मिलिंद नगर, रहाटगांव) ने दी शिकायत में बताया कि, वह पंचवटी चौक उडान पुल के नीचे आरोपी वैभव रविंद्रराव रिठे (21, संतोष भुवन लाइन, गाडगे नगर) की अंडे की दुकान पर गया. अक्षय ने अंडे खाये, इसके बाद आरोपी वैभव ने अक्षय से अंडे के रुपए मांगे तब अक्षय ने कहा कि, तू मेरी गाडी पर पोहे खाने आता है, तब मैं तुझसे पैसे मांगता हूं क्या. इस बात पर दोनों का विवाद हुआ. आरोपी वैभव ने आव देखा ना ताव उसकी कमर में लगा चाकू निकालकर पेट पर दे मारा. हत्या के उद्देश्य से हमला कर घायल कर दिया. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने वैभव रिठे के खिलाफ दफा 307 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button