अमरावती/दि.25– महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण भागों के अनुसूचित जाति व नवबौद्ध संवर्ग के नागरिकों के लिए राज्य सरकार ने रमाई आवास योजना शुरु की है. कच्चे घर वाले परिवारों को नये पक्के मकान के निर्माणकार्य के लिए आर्थिक सहायता मिलने हेतु एसईसीसी में या प्रपत्र ड में नाम होना आवश्यक है. इसके द्वारा लाभार्थियों का चयन प्राधान्य क्रम से होता है.घर बनाने के लिए 1,20,000 रुपए अनुदान दिया जाता है. मनरेगा के माध्यम से लाभार्थियों को 90 दिनों का रोजगार उपलब्ध व स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय बनाने के लिए स्वतंत्र आर्थिक अनुदान दिया जाता है.
योजना अंतर्गत ग्रामीण भाग के लिए 10294 निश्चित थे. सन 2016-17 से 2010-20 के लिए घरकुल निर्माण अनुदान 1,20,000 रुपए दिये जाते हैं.
रमाई योजना अंतर्गत ग्रामीण भाग के लिए 10 हजार 294 उद्देश्य था. इनमें से आठ हजार घरकुल पूर्ण हो गए हैं. 2235 घरकुल अपूर्ण है. जिसके चलते यह अपूर्ण घरकुल पूर्ण करने के लिए प्रयास किये जा रहे है.
– अविश्यांत पंडा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी
तहसील उद्देश्य निर्माणकार्य पूर्ण अपूर्ण घरकुल
अचलपुर 748 582 164
अमरावती 631 464 167
अंजनगांव 599 426 149
भातकुली 1197 952 233
चां.रेल्वे 656 527 129
चां.बाजार 988 750 238
चिखलदरा 426 317 099
दर्यापुर 1368 1113 255
धामणगांव 699 494 204
धारणी 290 253 037
मोर्शी 804 689 115
नांदगांवखं. 485 385 100
तिवसा 708 509 185
वरुड 705 545 160