अमरावतीमुख्य समाचार

10 हजार रुपए फिरौती दे नहीं तो तेरा कांड बजा दूंगा

चाकू दिखाकर विष्णु दहिवडा के संचालक को दी धमकी

* तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज, तलाश जारी
* सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के चौधरी चौक परिसर की घटना
अमरावती/ दि.19 – तेरी दुकान बहुत चलती है, हर महिने 10 हजार रुपए की फिरौती लगेगी, अगर रुपए नहीं दिये तो, तेरा कांड बजा देंगे, ऐसी धमकी देने की सनसनीखेज घटना सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के चौधरी चौक परिसर में घटी. आरोपी बजरंग उडईके व उसके दो साथियों ने मनीष उपाध्याय को धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
बजरंग रमेश उडईके व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने दफा 387 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. शिकायतकर्ता विष्णु दहिवडा हाउस के संचालक मनीष विष्णुप्रसाद उपाध्याय (35, सातखिराडी) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे चौधरी चौक होटल आदर्श के पास विष्णु दहिवडा हाउस नाम से दुकान लगाते है. कल शाम के वक्त आरोपी बजरंग गडईके उसके दो साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और मनीष उपाध्याय से कहने लगा कि, तेरे नाश्ते की दुकान बहुत चलती है. अब मुझे 10 हजार रुपए प्रति माह फिरौती लगेगी, अगर रुपए नहीं दिये तो, तेरा कांड बजा देंगे. इस बीच आरोपी बजरंग के साथ आये एक आरोपी ने अपने हाथ में चाकू निकाला और मनीष उपाध्याय से कहा कि, भाई ने कहा है ना कि, 10 हजार रुपए लगेंगे तो देना ही पडेगा. नहीं तो तुझे हम से कोई नहीं बचा सकता. तीसरे साथी ने मनिष को धमकी देते हुए कहा कि, भाई को पहचानता नहीं है क्या और चाकू मारने का प्रयास किया. मनीष उपाध्याय वहां से जैसे-तैसे बचकर सीधे सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर खुलेआम फिरौती मांगने वाले आरोपियों की तलाश शुरु की है.

काफी देर बाद दर्ज की शिकायत
मनीष उपाध्याय के साथ इतना बडा हादसा होने के बाद वे सीधे सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंचे, परंतु घटना की गंभीरता को न समझते हुए काफी देर तक उन्हें पुलिस थाने में बिठाकर रखा गया. जब अन्य व्यापारी पुलिस थाने पहुंचे. तब शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की गई, ऐसी चर्चा व्यापारियों में शुरु है.

Related Articles

Back to top button