अमरावती

7 करोड का जुर्माना भरों नहीं तो लोक अदालत में हाजिर हो!

1 लाख से अधिक वाहन चालकों ने नहीं भरा जुर्माना

* यातायात पुलिस के लिए अनपेड चालान बना सिरदर्द
अमरावती/ दि. 4– यातायात नियम तोडने वाले वाहन चालकों पर ई-चालान व्दारा ऑनलाइन जुर्माना ठोका जाता है, मगर मोबाइल पर प्राप्त जुर्माना हजारों वाहन चालक भरते ही नहीं है. इसके कारण वाहन चालकों से वह करोडों रुपए की रकम वसूल करने के लिए यातायात पुलिस को काफी सर्कस करना पड रहा है. ग्रामीण यातायात विभाग ने ठोके 8.80 करोड रुपए के जुर्माने में से 7.23 करोड रुपए वसूल करना बाकी है. अब इन चालान बकाया धारकों को सीधे लोक अदालत का नोटीस भिजवाया जाएगा. जिसमें जुर्माने की रकम भरे बगैर वाहन धारकों के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं रहेगा. जिले के 1 लाख 7 हजार 656 वाहन धारकों ने 7 करोड 23 लाख रुपए का जुर्माना नहीं भरा.
ग्रामीण यातायात पुलिस विभाग ने पिछले वर्ष 1 करोड 56 लाख 93 हजार 350 रुपयों का जुर्माना वसूल किया. जबकि 7 करोड 23 लाख 83 हजार 700 रुपए जुर्माने की रकम वसूल करना बाकी है. चालान बाकी रहने पर यातायात पुलिस व्दारा उसे तत्काल भरने की सूचना वाहन धारकों को दी जाती है. वह चालान नहीं भरे, तो जुर्माने की रकम लोकअदालत में भरे, ऐसा नोटीस भेजा जाता है. मोबाइल पर प्राप्त मैसेज के अनुसार ई-चालान का जुर्माना ऑनलाइन तरीके से भर सकते है, या संबंधित यातायात पुलिस विभाग के कार्यालय समेत पुलिस थाने में भी जुर्माना भरना संभव है, इसके लिए वेबसाइड भी उपलब्ध है.

किस माह में कितना ई-चालान?
माह जुर्माना
जनवरी 77,56,550
फरवरी 83,00,150
मार्च 79,19,000
अप्रैल 44,09,300
मई 67,52,850
जून 79,30,850
जुलाई 88,33,200
अगस्त 79,17,250
सितंबर 67,82,800
अक्तूबर 64,37,350
नवंबर 67,21,950
दिसंबर 83,15,800

तत्काल भरे जुर्माना
ई-चालान व्दारा प्राप्त जुर्माना तत्काल भरे, अन्यथा मुकदमा दायर किया जाता है. यातायात पुलिस विभाग कार्यालय, संबंधित पुलिस थाने में जुर्माने की रकम भरे.
– गोपाल उंबरकर,
पुलिस निरीक्षक, यातायात विभाग

Related Articles

Back to top button