पुलिस के कहने पर नहीं रुके तो डेढ हजार का जुर्माना
यातायात नियमों का पालन न करने वाले 26 हजार से अधिक चालक
अमरावती/दि.27– शहर के लडखडाए यातायात को अनुशासन में लाने का काम शहर ट्रैफिक शाखा के जवान करते है. वाहन चालकों को इन ट्रैफिक जवानों व्दारा दी जानेवाली चेतावनी का पालन करना आवश्यक है. ट्रैफिक जवानों व्दारा वाहन चालक को हाथ बताकर रुकने कहा गया और नियमों का उल्लंघन कर वह भाग गए तो, पहली बार 500 रुपए और पश्चात डेढ हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जा रहा है. इस कारण वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक हैं.
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक जवानों व्दारा वाहन चालकों को अपना वाहन रोकने के लिए हाथ दिखाकर इशारा करने के बाद संबंधित वाहन चालक को वहां अपना वाहन रोकना आवश्यक है. लेकिन यदि वहां से भाग गए तो, पहली बार 500 रुपए जुर्माना और दूसरी दफा डेढ हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान नए मोटर वाहन कानून में किया गया है. जिले में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, राँग साइड, ट्रिपलसीट वाहन चालाना, फेंसी नंबर प्लेट लगाना, बिना लायसेंस वाहन चलाना आदि प्रकरणों में 11 माह में 26 हजार से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है. बढती दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात पुलिस की तरफ से विविध उपाय योजना की जाती है. तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटना होने पर अनेकों को अपनी जान गंवानी पडी है. इस तरह के अनेक मामले अब तक सामने आए है. 11 माह में यातायात निमयों का उल्लंघन करने वाले 26 हजार वाहन चालकों से 1 करोड 57 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है.
* वाहन चालक नियमों का पालन करें
नागरिकों व्दारा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. पालन न करने पर उन पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जाता है. ट्रैफिक जवानों व्दारा किसी वाहन चालक को रोकने अथवा हाथ दिखाकर चेतावनी दी गई तो संबंधित वाहन चालकों को वहां रुकना आवश्यक है.
– राहुल आठवले,
ट्रैफिक निरीक्षक