अमरावतीमहाराष्ट्र

दोबारा फेल हुए तो उसी कक्षा में बैठना पडेंगा

पांचवीं और आठवीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा

अमरावती /दि. 16 – पांचवीं और आठवीं की कक्षा के लिए इस बार ली गई वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा लेने की सूचना शिक्षा विभाग के जरिए दी गई है. साथ ही इस परीक्षा में अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों को भी अनुत्तीर्ण माना जानेवाला है. उन्हें दोबारा परीक्षा का अवसर दिया जानेवाला है. इस परीक्षा में भी वे अनुत्तीर्ण रहे तो संबंधित विद्यार्थी को दोबारा उसी कक्षा में बैठना पडेंगा.
तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए 4 से 6 अप्रैल के दौरान संकलित मूल्यमापन परीक्षा-2 का संपूर्ण राज्य में आयोजन किया गया था. पश्चात पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. द्वितीय सत्र के अभ्यासक्रम पर आधारित इस परीक्षा में पांचवीं के लिए 50 और आठवीं के लिए 60 अंको के प्रश्न पूछे गए थे. पांचवीं के लिए 10 अंको की मौखिक और 40 अंको की लिखित परीक्षा ली गई. आठवीं के लिए 10 अंको की मौखिक और 50 अंको की लिखित परीक्षा ली गई. इस परीक्षा के अंक ऑनलाईन भरे जानेवाले है.

 

Back to top button