अमरावती

62 करोड भरो तो ब्याज के 76 करोड माफ करेंगे

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने अमरावती मनपा को भेजा प्रस्ताव

31 अगस्त 2022 तक कुल बिल की राशि हुई 138 करोड
मनपा ने सरकार को पत्र भेज कर बिल भरने के लिए मांगी निधि
मनपा क्षेत्र में करीब 1100 सार्वजनिक नल कनेक्शन
निधि नहीं होने का हवाला देकर मनपा ने गत कई सालों से नहीं भरा बिल
अमरावती/दि.22  अमरावती महानगरपालिका की ओर से लंबे समय से पानी का बिल नहीं भरा गया है. बिल की राशि ब्याज समेत 138 करोड पहुंच गई है. बकाया बिल की वसूली के लिए महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से अभय योजना 2022 चलाई गई है. इसके तहत मनपा को पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया कि, 30 सितंबर तक बिल की मूल राशि 62.10 करोड जमा की जाती है तो ब्याज के 73.10 करोड रुपए माफ किए जाएंगे.
मनपा क्षेत्र में करीब 1100 सार्वजनिक नल कनेक्शन हैं, जिनका बिल मनपा को भरना पडता है. लंबे समय से यह बिल भरा नहीं गया है. इससे मूल बिल और ब्याज दोनोंं मेें सतत वृद्धि हो रही है. यहीं कारण है कि, मूल बिल की तुलना में ब्याज अधिक हो गया है. मजीप्रा की ओर से पानी का बिल जमा करने के लिए मनपा से अनेक वर्षों से मांग की जा रही है. लेकिन निधि नहीं होने का हवाला देकर मनपा की ओर से बिल नहीं भरा जा रहा है. ऐसे में बिल और ब्याज की राशि मिलाकर 138 करोड पर पहुंच गई है. मजीप्रा की ओर से मनपा प्रशासन को पहला पत्र 4 फरवरी, दूसरा 21 फरवरी, तीसरा, तीसरा 18 जुलाई और चौथा पत्र 14 सितंबर को भेजा गया है. इसमें उल्लेख किया गया कि, 30 सितंबर तक बिल जमा करने पर ब्याज की पूरी राशि माफ की जााएगी.
मजीप्रा का बकाया बिल भरने के लिए शासन से निधि मांगी गई है. इसके लिए 20 सितंबर को पत्र भेजा गया है.
– डॉ. प्रवीण आष्टीकर, मनपा आयुक्त

 

Back to top button