अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘थर्टी फर्स्ट’ को ‘टुन्न’ हुए, तो जेल में मनेगा ‘हैप्पी न्यू ईयर’

शराब पीकर ‘धिंगाना’ मचाने वालों पर पुलिस की रहेगी कडी नजर

* सभी चौक-चौहारों पर रहेगी कडी नाकाबंदी व बैरिकेटींग
* ब्रिथ एनेलाइजर के जरिए सुंघी जाएगी शराबियों की सांसे
अमरावती/दि.30 – नये साल का स्वागत करने हेतु युवाओं में ‘थर्टी फर्स्ट’ को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. जिसके चलते 31 दिसंबर को जिले के सभी होटलों व फार्महाउसों में ‘थर्टी फर्स्ट नाइट’ की पार्टियों का आयोजन किया जाना है. वहीं दूसरी ओर बिना लाईसेंस आयोजित होने वाली पार्टियों तथा जश्न के नाम पर होने वाल हुडदंग की ओर पुलिस एवं एक्साइज विभाग द्वारा कडी नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों को नये वर्ष की सुबह पुलिस के लॉकअप से देखनी होगी.
बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले के सभी 14 तहसीलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुजरते वर्ष को विदा करने तथा नये वर्ष का स्वागत करने हेतु बडे पैमाने पर 31 दिसंबर की रात पार्टियों का आयोजन किया जाता है. जिसे लेकर एक-दो दिन पहले से ही नियोजन शुरु हो जाते है. साथ ही साथ शहर सहित समूचे जिले के होटल व धाबे भी ‘थर्टी फर्स्ट नाईट’ पार्टियों के लिए अपनी ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर रहे है. जिसके तहत ग्राहकों को आकर्षित करने हेतु कई होटल संचालकों ने डीजे एवं लाईव कन्सल्ट का आयोजन भी किया हुआ है. इसके अलावा कई स्थानों पर नये साल का जश्न मनाने के लिए यार-दोस्तों की महफिले भी सजने वाली है. ऐसी सभी पार्टियों में शामिल रहने वाले लोगों द्वारा शराब का जमकर सेवन किया जाता है और कई बार लोगबाग शराब पीकर सडकों पर ‘थर्टी फर्स्ट’ एवं न्यू ईयर का जश्न मनाने निकलते है. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों सहित प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी व बैरिकेटींग करने की तैयारी कर ली गई है. जहां पर पुलिस द्वारा ब्रिथ एनेलाइजर के जरिए वाहन चालकों की जांच पडताल की जाएगी और किसी भी व्यक्ति को शराब के नये में धूत पाये जाने पर उसे पकडकर हवालात में डाला जाएगा. जिसके चलते ऐसे लोगों के लिए नये साल की पहली सुबह पुलिस के लॉकअप में होगी.

* राज्य व राष्ट्रीय महामार्गों पर देर रात तक चलती है पार्टीयां
अमरावती शहर व ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राज्य एवं राष्ट्रीय महामार्ग के आसपास स्थित होटलों व धाबों पर नववर्ष के स्वागत हेतु आयोजित होने वाली पार्टियां देर रात तक चलती है. ऐसी पार्टियों की ओर भी पुलिस विभाग की कडी नजर रहेगी.

* बियर बार व परमिट रुम को तडके 5 बजे तक अनुमति
नये साल मेें परमिट रुम व बियर बार सहित क्लबों को तडके 5 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है. साथ ही एफएल-2 लाईसेंस रहने वाले वाइन शॉप व बियर शॉपी भी रात 1 बजे तक खुले रह सकेंगे. ऐसे में ‘थर्टी फर्स्ट’ का जश्न मनाते हुए नये साल का स्वागत करने वाले लोगों द्वारा जमकर शराब का सेवन किया जाएगा. लेकिन इसकी वजह से कही कोई अप्रीय स्थिति न बने तथा कोई हादसा घटित न हो, इस बात के मद्देनजर पुलिस एवं आबकारी विभाग तमाम आवश्यक कदम उठाने की तैयारियां भी कर ली गई है. जिसके तहत पुलिस की ओर से जगह-जगह पर नाकाबंदी करते हुए बैरिकेटींग की जाएगी और सडकों से गुजरने वाले वाहन चालकों की ब्रिथ एनेलाइजर के जरिए जांच की जाएगी.

* 36 स्थानों पर चलाया जाएगा ड्रंकन ड्राइव अभियान
31 दिसंबर को शहर में 36 स्थानों पर ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया जाएगा. साथ ही पूरी रात पुलिस की पेट्रोलिंग भी चलती रहेगी. इस दौरान शराब के नशे में धूत होकर वाहन चलानेवाले लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें सीधे हवालात की हवा खिलाई जाएगी और ऐसे लोगों का हैप्पी न्यू ईयर पुलिस के लॉकअप में ही मनेगा.

* अपने साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा बन जाते है शराबी
उल्लेखनीय है कि, शराब के नशे में धूत होकर वाहन चलाने वाले लोग अपनी खुद की जान के साथ ही दूसरों की जान के लिए भी खतरा पैदा करते है और सामाजिक दृष्टिकोण से ऐसा करना हत्या से भी बडा अपराध है. साथ ही प्रतिवर्ष शराब के नशे में धूत होकर वाहन चलाने वाले लोगों की वजह से कई लोगों को बिना वजह ही अपनी जान से हाथ धोना पडता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अमरावती शहर पुलिस सहित जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा 31 दिसंबर की रात तमाम एहतियाती कदम उठाये जाएंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं धिंगाना मचाने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button