अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – मूसलाधार बारिश की वजह से विदर्भ में बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिसके तहत अमरावती जिले में भी कई लोगों के घर ढह गये है और हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में खेती-किसानी व फसलें खराब हुई है. लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने विदर्भ क्षेत्र का दौरा नहीं किया. इसी तरह अमरावती जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट परिसर में विगत तीन माह के दौरान 49 बाल मौते हुई है. इसकी ओर भी सीएम ठाकरे द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में यदि शिवसेना सांसद संजय राऊत में हिम्मत हैं, तो वे सीएम उध्दव ठाकरे को विदर्भ का दौरा करने हेतु कहे. इस आशय की चुनौती विधायक रवि राणा द्वारा सांसद संजय राऊत को दी गई है.
विधायक राणा ने कहा है कि, महाराष्ट्र सहित समूचे विदर्भ में बारिश की वजह से काफी बडा नुकसान हुआ है. जिसके चलते राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी बाढग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे है. किंतु शिवसेना सांसद संजय राऊत राज्यपाल की आलोचना कर रहे है, जबकि कुछ दिन पहले खुद मुख्यमंत्री ने भी कोंकण के बाढग्रस्त इलाकों का दौरा किया था. जहां पर चिपलूण में जबर्दस्त बाढ के हालात थे. वहीं तली गांव में चट्टाण खिंसक जाने की वजह से करीब 80 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद उस क्षेत्र का दौर करने हेतु राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी भी गये थे. जिनकी महाविकास आघाडी सरकार द्वारा जमकर आलोचना की गई थी. वहीं अब राज्यपाल द्वारा मराठवाडा क्षेत्र का दौरा किये जाने पर सांसद संजय राउत ने उनकी आलोचना की है. जिस पर पलटवार करते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, राज्यपाल द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किये जाने में कुछ भी गलत नहीं है और यदि सांसद संजय राऊत में वाकई दम है, तो उन्होंने सीएम उध्दव ठाकरे को विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर लाना चाहिए.