दम हो तो राणा मातोश्री के सामने हनुमान चालिसा का पाठ करे

शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे की चेतावनी

अमरावती/दि. 16 – हनुमान जयंती के दिन मुख्यमंत्री निवास के सामने हनुमान चालिसा पठन की भूमिका विधायक रवि राणा द्बारा ली गई. जिसमें वे अगर दम हो तोे मातोश्री के सामने हनुमान चालिसा का पठन कर दिखाए अन्यथा रविवार को शिव सैनिक उनके घर के सामने हनुमान चालिसा पढेगे, ऐसी चेतावनी शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने विधायक राणा को सोशल मीडिया के माध्यम से दी.
पराग गुडधे ने कहा कि जिले के विकास के लिए लडने की बजाय केवल प्रसिध्दि के लिए लडनेवाले राणा दंपत्ति हमेशा मुख्यमंत्री के विरोध में अपशब्द बोलकर प्रसिध्दि लेने का प्रयास करते रहते है. उन्होंने मुख्यमंत्री के घर के सामने काली दिवाली तो नहीं मनाई और अब वे हनुमान चालिसा पढने की बात कर रहे है. इस प्रकार से शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने विधायक राणा द्बारा मुख्यमंत्री निवास के सामने कौन- कौन से आंदोलन करने वाले थे. उसकी याद दिलाई.
शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने कहा कि मुख्यमंत्री का घर शिवसैनिको के लिए मंदिर है. यह भाजपा के प्रवीण पोटे का घर नहीं है. जहां उन्होंने बेशरम का झाड लगाया था और यह तुषार भारतीय का भी घर नहीं है. जहां रात को उन्होंने पत्थर मारे थे. इससे पहले मातोश्री के सामने काली दिवाली मनाने को लेकर विधायक राणा ने खूब प्रसिध्दी बटोरी थी. वे मुख्यमंत्री का नाम सामने कर हमेशा प्रसिध्दी प्राप्त करते रहते है. हिन्दु पहले से ही हनुमान चालिसा का पठन करता आ रहा है और शिवसैनिक भी हनुमान चालिसा पढते है. विधायक राणा को प्रसिध्दी के लिए अब हनुमान चालिसा का इस्तेमाल करना पड रहा है. जिसमें मुझे उन पर तरस आ रहा है.
विधायक रवि राणा मातोश्री के सामने काली दिवाली तो नहीं मना पाए. किंतु अब हनुमान चालिसा का पाठ करके दिखाए. अगर उन्होंने हनुमान जयंती के दूसरे दिन तक मातोश्री के सामने हनुमान चालिसा नहीं पढी तो रविवार को दोपहर 12 बजे शिवसैनिक विधायक रवि राणा के घर के सामने हनुमान चालिसा का पाठ करेंगे, ऐसी चेतावनी शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक राणा को दी.

Back to top button