शुगर है तो आंखो की तरफ दे ध्यान
अमरावती/दि.01– शुगर रहनेवाले मरीज को आंखो की समस्या निर्माण होती है. इसमें रेटीना पर सुजन आना, आंखो में रक्तस्त्राव होना, पडदा अपनी जगह से हटना जैसी समस्या निर्माण होती है और नजर कमजोर हो जाती है. पश्चात पेचिदगी बढने की संभावना रहती है. इस कारण शुगर रहे मरीजो को अपने आंखो के प्रति सावधानी बरतना आवश्यक है.
* शुगर का आंखो पर क्या होता है परिणाम?
शुगर के कारण आंखो के पडदे के पीछे की रक्तवाहिनी को नुकसान करती है. तब रेटीनोपैथी होती है. आंखो के सामने काले दाग आना, कुछ दाग घुमते हुए दिखना, बिचबिचमें उजाला दिखाई देना, नजर के सामने अंधेरा आना, अचानक नजर कम होना आदि लक्षण दिखाई देते है.
* यह सावधानी जरुरी?
शुगरवाले व्यक्ति को अपने आंखो की नियमित जांच करते रहना आवश्यक है. साथ ही इन मरीजो को आहार पर नियंत्रण करना भी आवश्यक है.
* हो सकती है आंखो की समस्या
शुगर रहनेवाले मरीजो को आंखो की समस्या निर्माण हो सकती है. इस कारण उनके द्वारा समय पर आंखो का निदान कर उचित उपचार करना आवश्यक है.
– डॉ. संतोष भोंडवे
नेत्रतज्ञ