फसल कर्ज चाहिए तो एसबीआई का बिमा निकाले!
भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा का मामला किसानों को किया जा रहा गुमराह
प्रतिनिधि/ दि.२१
परतवाडा- केंद्र शासन व्दारा किसानों की सुरक्षा के लिए बिमे जैसी योजना राज्य शासन की ओर से कर्ज का लाभ दिया गया. ऐसे में राष्ट्रीयकृत कुछ बैंक अपने बैंक के विभिन्न बिमा प्लान बिक्री व्यवसाय करते हुए बेवजह किसानों को गुमराह कर अडाने का काम कर रहे है. परतवाडा के भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा में कर्ज माफ होने वाले किसानों को चालू वर्ष में कर्ज देने के लिए विभिन्न चरणों में किसानों को बुलाया जा रहा है. किसान जरुरी दस्तावेज लेकर बैंक गए. फसल कर्ज लेने की इच्छा रखने वाले किसानों को आरबीआई बैंक की विभिन्न बिमा योजना की जानकारी देने वाले पत्र देकर नए फसल कर्ज के आवेदन को जोडते हुए उसमें एक बिमा लेने की शर्त रखते हुए फसल कर्ज मंजूर किया जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है. आठ से दस किसानों ने इच्छा न होने बाद भी बिमा कराया. एसबीआई ने मायक्रो इन्श्यूरन्स पॉलिसी, व्यक्तिगत दुर्घटना बिमा, स्वास्थ्य बिमा, एसबीआई लाइफ बिमा ऐसी विभिन्न योजना किसानों के सामने रखी जा रही है. जो किसानों ने बिमा पॉलिसी ली उनका फसल कर्ज तत्काल मंजूर किया जाएगा, ऐसा मामला किसानों की सतर्कता से सामने आया है. किसानों पर जबर्दस्ती नहीं लादी हमारे यहां फसल कर्जदार किसानों को एसबीआई बेैंक की विभिन्न पॉलिसी की जानकारी दी गई है. बिमा बहोत अच्छा होता है, ऐसा बताया गया. फसल कर्जदार को पॉलिसी लेना उनकी इच्छा पर छोडा गया है. किसानों पर किसी तरह की जबर्दस्ती नहीं की गई. किसानों के सामने किसी तरह की शर्त न रखते हुए कर्ज दिया जाएगा. कुछ किसानों ने आक्षेप लिया तब उनके व्दारा निकाली गई पॉलिसी वापस की गई है. – मो.इकबाल हुसैन, मुख्य व्यवस्थापक एसबीआई कृषि शाखा