अमरावती/दि.15– राज्य में चालू वित्तिय वर्ष में प्रतिमाह औसतन 12 लाख घरेलू बिजली ग्राहक बिजली बिल तो भरते है लेकिन बिल भरने की समयावधि का पालन न करने से उन्हें जुर्माना अदा करना पडता है. विद्युत ग्राहकों को समय पर बिल अदा कर जुर्माना टालने तथा समय के पूर्व और ऑनलाइन बिल भरकर सुविधा का लाभ लेने का आहवान महावितरण के अध्यक्ष और व्यवस्थापकीय संचालक लोकेशचंद्र ने किया.
उपमुख्यमंत्री तथा उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिजली ग्राहकों को दर्जेदार, गुणवत्तापूर्ण सेवा देने की सूचना की है. इसके मुताबिक ग्राहकों को बिजली बिल की सुविधा का लाभ देेने के लिए महवितरण ने कदम बढाया है. लोकेशचंद्र ने कहा कि चालू वित्तिय वर्ष में 1 अप्रैल 2023 के बाद महावितरण के महावितरण की विविध श्रेणी के प्रतिमाह औसतन 13 लाख 89 हजार ग्राहक पाए गए हैं. जिन्होंने नियमित रुप से बिजली बिल निश्चित तिथि के बाद अदा कर सवा प्रतिशत जुर्माना अदा किया. इसमें 12 लाख 21 हजार घरेलू ग्राहक है. व्यवसायिक ग्राहकों की संख्या 1 लाख 33 हजार है तथा औद्योगिक ग्राहकों की संख्या 17 हजार है. महावितरण के बिजली बिल पर कालावधि का स्पष्ट उल्लेख रहता है. बिल अथवा देयक दिनांक से 21 दिन में बिल अदा करना रहता है. इसकी अवधि देय दिनांक (ड्यू डेट) के नाम से दी रहती है. पश्चात बिल भरा तो जुर्माना अदा करना पडता है. इस जुर्माने को टालने के लिए ड्यू डेट तक बिल भरे. महावितरण के ग्राहकों व्दारा तत्काल बिल भरा, ऑनलाइन पेमेंट और गो ग्रीन की सुविधा का इस्तेमाल किया तो उन्हें विद्युत बिल में बडी सुविधा मिलती है. विद्युत ग्राहकों व्दारा ड्यू डेट में बिजली बिल अदा किया तो उन्हें एक प्रतिशत सुविधा मिलती है. यह बिल भीम एप, गुगल पे, पेटीएम अथवा बैंक एप से अथवा महावितरण की वेबसाइट से अथवा महावितरण के मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन प्रणाली से भरा तो पाव प्रतिशत सुविधा मिलती है. इसके अलावा ग्राहकों व्दारा छापे गए कागज की बिल की बजाए ई-मेल से बिल स्वीकारने के गो ग्रीन का पर्यावरण पूरक पर्याय चयनित किया तो प्रत्येक बिल में 10 रुमए सुविधा मिलती है. वर्तमान में महावितरण के 60 प्रतिशत ग्राहक ऑनलाइन बिल अदा करते हैं. बिजली के बिल ऑनलाइन भरना और व दी हुई कालाविधि के पूर्व भरना यह बिजली ग्राहकों के लिए सहज संभव है. इस कारण उनके समय की बचत होती है और बिल में सुविधा मिलती है.