समर्पित भाव से सेवा की तो ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा
पूज्य गोस्वामी 108 श्री विशालकुमार का कथन
* गोवर्धनदास हवेली सत्संग मंडल व्दारा आयोजित तनुवित्तजा सेवा प्रकार पर वचनामृत
अमरावती/दि.31– कोई भी सेवा समर्पित भाव से की जाए तो ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होगा इस आशय का कथन पूज्य गोस्वामी 108 श्री विशालकुमार ने किया.
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित गोवर्धननाथ हवेली में सत्संग मंडल की ओर से 31 दिसंबर तक तनुवित्तजा सेवा प्रकार वचनामृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर पूज्य गोस्वामी 108 श्री अजयकुमार महाराज के आत्मज पूज्य गोस्वामी 108 श्री विशालकुमार ने कर्तव्य व अधिकार का स्पष्टीकरण किया. उन्होंने कहा कि, जो लोग उदासीन भाव के है उनकी सेवा का कोई अर्थ नहीं होता. हमें हमेशा प्रतिकूल परिस्थिति का त्याग करना चाहिए. अवैष्णव का साथ नहीं देना चाहिए. सेवा में आने से पूर्व किसी भी परिस्थिति का त्याग करना चाहिए, लेकिन उनका मुख्य कारण ठाकुरजी की सेवा हो तो सभी विषयों का त्याग कर केवल ठाकुरजी की सेवा में समर्पित भाव से कार्य किया तो ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होगा. उन्होंने आगे कहा कि, ईश्वर हो या अपने, सभी की सेवा प्रेमभाव से करना हमारा कर्तव्य होता है. जो व्यक्ति हम पर निर्भर होता है उसे सुरक्षा प्रदान करना, उनका भरण पोषण करना, उन्हें आधार देना कर्तव्य का एक भाग होता है. जीव अपनी पात्रता व योग्यता के आधार पर ही सेवा करते हैं.
आज शाम 5 से 7 बजे तक गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तनुवित्तजा सेवा प्रकार पर वचनामृत प्रस्तुत होंगे. जिसका वैष्णव समुदाय के लोगों को सहपरिवार लाभ लेने का अनुरोध आयोजन समिति ने किया है. कार्यक्रम में गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल के अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ, डॉ. घनश्याम बाहेती, हितेशभाई राजकोटिया, कृष्णदास गगलानी, राजू धानक, कन्नू पच्चीगर, राजू पारेख, स्वप्निल श्रॉफ, रशेश धानक, आशीष करवा, ब्रजेशभाई वसानी, देविकिसन लढ्ढा, दीपा करवा, दीप्ती मुंधडा, ज्योति गगलानी, पल्लवी गगलानी, हार्दिक गगलानी, उमेश मुंधडा, नलुबेन लाखानी, रंजनबेन जसापरा, रश्मी मेहता, मीनाक्षी सांगाणी, अरुणाबेन वोरा, अरुणाबेन नदियाना, रितू धाबलिया, राजू मालवीय, सोनल जव्हेरी, गीताबेन हिंडोचा, गीताबेन पोपट, कविता पोपट, श्याम दम्मानी, पूर्व गगलानी, रुपा गगलानी, कीर्ति राजकोटिया, वंदना हिंडोचा, हेतल हिंंडोचा, कीर्ति हिंडोचा, लक्ष्मी करवा, रेखाबेन जडिया, चंदू जसापारा, धवल जसापारा, जक्षीत सूचक, भावना जाडिया, चितलांगे, दिलीप राठी, गोविंद दम्माणी, गिरीधर दम्माणी, हरीश उपाध्याय, राजू मालवीय, वर्मा, कश्मीरा सेठ, महेश सेठ, किशोर उनडकाट, मन्नूभाई जव्हेरी, मधु जव्हेरी, प्रीती गाला, हेमंत पच्चीगर, रोशन पच्चीकर, विट्ठल डिके, हर्षित पच्चीगर, हरीभाई पच्चीगर, दिलीप वजीर, घनश्याम मालवीय, दीपाली जसापारा, प्रीती गाला, हिनाबेन बाबरिया, निरुबेन राजकोटिया, इंदूबेन मालवीय, दिनाबेन लोहिया, नीलम सागांणी, नीला मेहता आदि उपस्थित थे.