अमरावतीमुख्य समाचार

मुंबई में रहे तो मंत्री पद मिलता है और गांव में रहने पर…

मंत्री पद विस्तार को लेकर बोले विधायक बच्चू कडू

अमरावती/दि.12 – इस समय राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर काफी राजनीतिक उथल-पूथल चल रही है. जिसके तहत सीएम एकनाथ शिंदे तथा डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार बैठके चल रही है. ऐसे में किसे कौन सा मंत्री पद मिलेगा और मंत्रिमंडल ने शिंदे गुट, भाजपा व राकांपा के किन-किन विधायकों का नंबर लगेगा. इसे लेकर अनेकों तर्क-बितर्क लगाए जा रहे है. इसी बीच मुंबई जाकर वापिस लौटे प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व निर्दलिय विधायक बच्चू कडू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सत्ता पक्ष में शामिल प्रत्येक विधायक खुद को मंत्री पद मिलने की अपेक्षा रखता ही है. क्योंकि मंत्री पद कोई छोटी-मोटी बात नहीं होती. साथ ही किसे मंत्रिमंडल में लेना है और किसे कौन सा महकमा देने है, यह देखने में बडा आसान दिखाई देता है, लेकिन काफी मुश्किल भरा काम होता है, ऐसे में फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्रियों द्बारा मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा एवं विचार विमर्श किया जा रहा है. जिसके नतीजे जल्द ही सामने आएंगे.
मुंबई जाकर अचानक ही वापिस लौटने को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, कल उनकी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक है. साथ ही पारधी समाज का सम्मेलन भी होने वाला है. इसके अलावा ऐसा भी नहीं है कि, मुंबई में रहने पर ही मंत्री पद मिलता है और अपने गांव चले जाने पर मंत्री पद नहीं मिलता. क्योंकि कोई भले ही मंत्री हो अथवा नहीं उसे अपना काम तो करना ही होता है. ऐसे में वे अपने काम के लिए ही वापिस लौटे है. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, राकांपा नेता अजित पवार के सरकार में शामिल हो जाने की वजह से निश्चित तौर पर सरकार की ताकत बढ गई है और अब यह सरकार 3 इंजिन वाली सरकार हो गई है, जो सरपट दौडेगी.

Related Articles

Back to top button