अमरावती-/दि.10 शिवसेना में उध्दव ठाकरे गुट और शिंदे गुट के बीच पार्टी के नाम और चुनावी चिन्ह को लेकर किये जा रहे दावों पर चार घंटे की सुनवाई के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मुंबई के अंधेरी में होने जा रहे उपचुनाव के लिए शिवसेना के चुनावी चिन्ह धनुष्य बाण को फ्रीज कर दिया, यानी किसी भी दल द्वारा इस उप चुनाव में धनुष्य बाण चुनावी चिन्ह का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. साथ ही शिवसेना के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, बल्कि शिवसेना शब्द के साथ कोई अन्य शब्द भी जोडना होगा. ऐसे में अब उध्दव ठाकरे गुट व शिंदे गुट को अपनी पार्टी के लिए नया नाम व नया चुनावी चिन्ह तय करना होगा. जिस पर आज सोमवार को कोई अंतिम निर्णय होगा. वही इस बीच भाजपा और शिंदे गुट का समर्थन करनेवाली बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने सीएम शिंदे को खुली ऑफर देते हुए कहा है कि, यदि शिंदे गुट चाहे, तो युवा स्वाभिमान पार्टी के नाम और चुनावी चिन्ह का प्रयोग कर सकते है. ऐसे में विधायक राणा द्वारा दी गई यह ऑफर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा शिवसेना के नाम और चुनावी चिन्ह को फ्रीज किये जाने का फैसला सामने आते ही विधायक रवि राणा ने ट्विटर के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ ही सीएम शिंदे को ऑफर देते हुए कहा कि, शिंदे साहब यदि जरूरत है, तो आप मेरी पार्टी युवा स्वाभिमान के नाम और चुनावी चिन्ह का प्रयोग अंधेरी के उपचुनाव में कर सकते है. अपने इस ट्विट के जरिये विधायक रवि राणा ने खुद को पूरी तरह से शिंदे गुट के साथ बताया है.