अमरावती

तुम्हे काम चाहिए तो आधार से जोडो जॉब कार्ड

फर्जीवाडा पर लगेगी रोक

एबीपीएस सिस्टिम कार्यान्वित
अमरावती/दि.4- महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत काम के मोबाइल एप पर से मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य करने के बाद अब मजदूरों के जॉब कार्ड आधार कार्ड से जोडे जा रहे है. अभी तक जिले में 3 लाख 68 हजार 452 सक्रिय मजदूर है. इनमें से 3 लाख 47 हजार 668 मजदूरों का आधार सिडिंग हुआ है. इसका प्रतिशत 94.36 है तथा 86 हजार 149 मजदूरों का आधार सिडिंग शेष है. इसका प्रतिशत 24.78 है इस कारण रोजगार गारंटी योजना के फर्जीवाडा को रोक लगने की संभावना है. परिणामस्वरुप काम करने वाले मजदूरों को नियमित काम मिलेगा.
केंद्र पुरस्कृत नरेगा योजना के तहत भारत के पात्र ग्रामीण परिवारों को नरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है. सरकार के रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत रोजगार की तलाश के लिए यह कार्ड आवश्यक है. नरेगा जॉब कार्ड ने वर्ष 2022-23 ने अब तक देश के 5 करोड 41 लाख लोगों को रोजगार दिलवाया है. महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के काम पर काम करने वाले मजदूरों व्दारा दिए गए बैंक खाते में मजदूरी जमा होती है. इसके लिए आधार क्रमांक जिस खाते के साथ जोडा गया है उसी खाते में मजदूरी जमा होगी. इसे ही अकाउंट बेस पेमेंट सिस्टिम कहा जाता है. जॉबकार्ड, आधार कार्ड एक दूसरे से लिंक किया जाएगा. इस कारण मजदूरों का खाता नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से संलग्नित होगा.
* 86149 मजदूरों का आधार सिडिंग बाकी
महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 3 मार्च तक जिले के 86 हजार 149 मजदूरों का सिडिंंग बाकी है. इसमें 14 तहसील के सक्रिय रहे मजदूरों का समावेश है. रोगायो में सक्रिय रहे मजदूरों का आधार कार्ड यह जॉब कार्ड से जोडने की प्रक्रिया श्ाुरु है. इसमें संबंधितों व्दारा तत्काल दुरुस्ती करना आवश्क है अन्यथा संबंधितों के मजदूरी के पैसे बैंक खाते में जमा नहीं होंगे. इस कारण त्रुटि दुरुस्त करने कहा गया है. केंद्र सरकार व्दारा यह योजना शुरु की गई है. इस योजना से गरीब परिवारों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कर दी जानेवाली है. इस योजना के जरिए भारत के रोजगार का दर बढने वाला है. इस योजना के तहत एक कार्ड दिया जाएगा और यह कार्ड 1 वर्ष के लिए वैध रहेगा.
* मजदूरों के कार्ड किए जा रहे लिंक
महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार योजना के तहत मजदूरों के जॉब कार्ड और आधार कार्ड लिंक किए जा रहे है. अब तक 80 प्रतिशत आधार सिडिंग हुआ है. शेष प्रक्रिया भी पूर्ण करने के लिए इसमें रही त्रुटियां दुरुस्त कर लेने कहा गया है ताकि मजदूरी जमा करने का काम आसान होगा.
– प्रवीण सिन्नारे,
उपकार्यकारी अधिकारी, रोगायो
* तहसील निहाय आधार सिडिंग के आंकडे
तहसील आधार सिडिंग प्रतिशत
अचलपुर 14456 60.03
अमरावती 9781 65.53
अंजनगांव सुर्जी 9179 62.64
भातकुली 8456 51.38
चांदुर रेलवे 6747 51.01
चांदुर बाजार 15036 56.65
चिखलदरा 38142 60.47
दर्यापुर 10985 55.25
धामणगांव रेलवे 8933 60.16
धारणी 37916 55.17
मोर्शी 20358 59.68
नांदगांव खंडेश्वर 9950 55.98
तिवसा 8079 56.96
वरुड 15789 59.07

Related Articles

Back to top button