अमरावती

उद्योगों की जरुरत के हिसाब से होगी पढाई, तो रोजगार भी मिलेगा

कौशल्य मांग का सर्वेक्षण शुरु, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा मौका

अमरावती/दि.28 – बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कौशल्य मांग सर्वेक्षण शुरु है. जिसके तहत राज्य के युवक-युवतियों को नाम पर आधारित कौशल्य प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. जो आगामी 31 जुलाई तक चलेगा.
उल्लेखनीय है कि, इन दिनों कौशल्य आधारित रोजगार को काफी अधिक मांग है. जिसके चलते ऐसे स्थानों पर बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो, इस हेतु जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र द्बारा बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाता है. फिलहाल स्वयं रोजगार के लिए इच्छूक रहने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों को उन्हें जिस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेना है, उनका उस क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए पंजीकन किया जा रहा है. इस हेतु आवश्यक जनजागृति भी की जा रही है.

* कौशल्य मांग सर्वेक्षण अभियान
जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की ओर से कौशल्य की मांग को लेकर सर्वेक्षण शुरु किया गया है. इस अभियान में बेरोजगार युवक-युवतियों से सहभागी होने का आवाहन किया जाता है.

* 31 जुलाई तक चलेगी मुहिम
कौशल्य की मांग को लेकर सर्वेक्षण अभियान 1 जुलाई से शुरु हुआ है. इसके चलते इस मुहिम में अधिक से अधिक युवाओं को सहभागी करने हेतु महाविद्यालय स्तर पर जनजागृति करते हुए सर्वेक्षण किया जा रहा है. साथ ही इस अभियान के तहत 31 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा.

* कौन कर सकता है पंजीयन?
कौशल्य की मांग सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत स्वयं रोजगार के लिए इच्छूक रहने वाले युवक-युवती तथा अपने रुची वाले क्षेत्र में कौशल्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए उस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की तैयारी रखने वाले 18 से 45 वर्ष आयु गुट वाले युवक-युवती आवेदन कर सकते है. जिसके लिए कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की ओर बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

* उद्योजकों को भी पंजीयन कर बतानी होगी अपनी जरुरत
उद्योजकों को अपने उद्योगों के लिए किस तरह के मनुष्यबल की जरुरत है. इसके लिए उद्योजकों को भी अपना पंजीयन कराते हुए अपनी जरुरत के संदर्भ में जानकारी देना आवश्यक है. ताकि उसके अनुसार सरकार अपने पास पंजीकृत रहने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों का आवश्यक प्रशिक्षण देकर उदयोगों के लिए प्रशिक्षित मनुष्यबल उपलब्ध करा सके.

* मांग पर आधारित कौशल्य प्रशिक्षण हेतु सर्वेक्षण व पंजीयन का अभियान शुरु है. जिसमें जिले के बेरोजगार युवाओं ने सहभाग लेना चाहिए. आगामी 31 जुलाई तक कौशल्य मांग सर्वेक्षण अभियान में बेरोजगार युवाओं द्बारा अपना पंजीयन कराया जाना चाहिए.
– अभिषेक ठाकरे,
प्रभारी सहायक आयुक्त,
कौशल्य विकास.

Related Articles

Back to top button