अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रेन में मोबाइल फोन चोरी हुआ तो जल्द लगेगा पता

पोर्टल का काम पूर्णता पर

अमरावती/दि.5– चलती ट्रेन में मोबाइल हैंड सेट की चोरी हो जाने पर रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ तेजी से एक्शन लेता ही है. अब तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है. जिससे चोरी हुए मोबाइल हैंड सेट का जल्द पता चल जायेगा. इसके लिए सीईआईआर पोर्टल जल्द कार्यान्वित होने की जानकारी बडनेरा के आरपीएफ निरीक्षक सतीश यादव ने दी.
पायलट प्रोजेक्ट पिछले वर्ष से
आरपीएफ नार्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे नेे 2014 में ही इस प्रकार का पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया था. जिसे पिछले वर्ष मई में अन्य मंडलों में अपनाया गया. इसे बेहतरीन सफलता मिली. चोरी अथवा गुम हुए हजारों मोबाइल हैंड सेट आरपीएफ ने खोज निकाले. आरोपियों को भी दबोचा.
शिकायत बाद सिम ब्लॉक
चोरी गये हैंड सेट के लिए यात्री रेल सहायता या पोर्टल अथवा हेल्पलाइन संख्या 139 पर शिकायत कर सकते हैं. सीईआईआर पोर्टल भी शिकायत दी जा सकती है. यहां दर्ज शिकायत आरपीएफ के झोनल साइबर सेल में पंजीकृत होती है. आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद सिमकार्ड ब्लॉक किया जाता है. सीईआईआर दूर ंसंचार विभाग का डिजिटल प्लेटफॉर्म है. चोरी गई इलेक्ट्रानिक्स वस्तु ब्लॉक करने की और ट्रैक करने की सुविधा इसमें मिलती है. जिससे रेलवे को यात्रियों के हो गये या चोरी हुए मोबाइल हैंड सेट खोजने में सहायता होगी. फोन का आईएमईआई नंबर भी ब्लॉक हो जाता है. इस तकनीक का भी फायदा मिलता है.

Back to top button