अमरावती

शालिमार होटल में इफ्तार पार्टी

सागर कलाने ने कहा-सर्वधर्म समभाव जरुरी

अमरावती/दि.19– ट्रांसपोर्ट नगर टीपू सुलतान मार्केट के शालिमार होटल में संचालक मोहम्मद नौशाद, यासीर भारती और अब्दुल नईम ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. रमजान माह के 26वें रोजे पर आयोजित इफ्तार को सभी ने सराहा. युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर कलाने और प्रकाश जोशी काका का स्वागत किया गया. कलाने ने कहा कि, समाज में सर्वधर्म समभाव जरुरी है. ऐसे ही मानवता ही सच्चा धर्म है. उन्होेेंने आयोजन की प्रशंसा की. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यासीर भारती, जिला संगठक अब्दुल नईम, युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, मो. शोएब भाई, हसन भाई, दानीश भाई, सोनू भाई सहित बडी संख्या में लोग इफ्तार में सहभागी हुए.

Back to top button