अमरावती

शेख हमीद शद्दा वाला चांदणी चौक में इफ्तार पार्टी

डॉ. सुनिल देशमुख समेत विभिन्न मान्यवरों ने की शिरकत

अमरावती /दि.27- शेख हमीद शद्दा की ओर से उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन चांदणी चौक में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री डॉ. सुनिल देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत समेत विभिन्न मान्यवरों ने इफ्तार पार्टी मेें शिरकत कर रोजदारों को बधाईयां दी.
रमजान महीने में मुस्लिम समाज रोजा रख इबादत करता है. वर्तमान में रमजान महीने का तीसरा अशरा शुरु है. कुछ ही दिनों बाद इस वर्ष के रमजान ईद का पर्व मनाया जाएगा. रमजान महीने में जगह-जगह पर इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में मंगलवार को चांदणी चौक पर भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस वक्त कमार जमिल सर, सलीम शेजाद सर, एड. शमीम, एड. शोएब, खालिद हाजी, नजीर बीके, हाजी नसीर बेरिंगवाले, मो. जुनेद, एड. नासिर, अनिक अहमद, हाजी आसिफ भाई क्रेशरवाले, नईमबाबु आदि उपस्थित थे.

Back to top button