अमरावतीमहाराष्ट्र

वलगांव थाने में मनाई इफ्तार पार्टी

सिकची रिसोर्ट में आयोजन

* भाईचारे के साथ हुआ आयोजन
अमरावती/दि.28-वलगांव पुलिस द्वारा सिकची रिसोर्ट में रमजान माह के चलते मुस्लिम बंधुओं के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. रमजान माह में मुस्लिम भाई रोजे रख अल्लाह की इबादत करते हैं. इस दौरान तराबी नमाज अदा की जाती है. इस पवित्र माह में पुलिस विभाग द्वारा रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. सरपंच, उपसरपंच, तंटामुक्ति अध्यक्ष की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इफ्तार पार्टी में थानेदार वैभव पानसरे, एपीआय सचिन इंगले, पीएसआय विश्वजीत सरनाईक, सुनील अवसरमोल, गणेश बाभुलकर, रवींद्र खेडेकर, प्रदीप सावरकर, संजय गुलवाडे, दादू दहिकर, आरती मामनकर, अब्दुल कलाम, अजहर अहमद, तौसिफ अली, अबरार शाह, समीर शेख, रवि भैसे, संदीप विजयकर, शेषराव नेमाने, किरण पाटे, निलेश घाटे, निवासराव घुगे, आतिष कोकाटे, श्रीकृष्ण भांगे, अंबादास मोहोड, सागर काकने, नंदकिशोर नेहारे, संजय काले, महादेव कासदेकर, प्रमोद खोपे, नरेंद्र वानखडे, राजेश यादव, अकेश शिरसाट, अनिता बेलसरे, किरण शिरभाते सहित गांव के सैकडों नागरिक सहभागी हुए.

Back to top button