अमरावतीमहाराष्ट्र

साबनपुरा मरकज में हुई इफ्तार पार्टी

विधायक संजय खोडके व सीपी रेड्डी भी हुए शामिल

अमरावती/दि.24- स्थानीय साबनपुरा स्थित मस्जिद कमिटी द्वारा शनिवार 22 मार्च को सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें विधान परिषद के नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके के साथ ही शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी एवं पुलिस विभाग के अनेकों वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, साबनपुरा मरकज में प्रति वर्ष माहे रमजान के दौरान सामूहिक इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें शहर पुलिस आयुक्तालय की पूरी टीम भी शामिल होती है. इस वर्ष माहे रमजान के दौरान विगत 22 मार्च को साबनपुरा मरकज में आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे विधान परिषद सदस्य संजय खोडके व शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सभी मुस्लिम समाजबंधुओं को माहे रमजान की मुबारकबाद देने के साथ ही शहर में सामाजिक सद्भावना व एकजुटता बढानेवाले कार्यक्रमों के आयोजनों पर जोर दिया. साथ ही शहर में अमनचैन व भाईचारा कायम रहने की अपील भी की. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का मस्जिद कमिटी की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही फिलहाल स्वास्थ संबंधी समस्या से जुझ रहे सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की तबियत जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ भी पढी गई.
इस सामूहिक इफ्तार पार्टी में डीसीपी गणेश शिंदे व सागर पाटिल, सेवानिवृत्त डीसीपी पी. टी. पाटिल, एसीपी कैलाश पुंडकर व जयदत्त भवर के साथ ही सुरेश रतावा, हाजी रम्मूसेठ, हाजी मो. शकील, हाजी जमील अहमद, मो. अकिल, मुफ्ति फिरोज खान, याह्या खान पठान, जावेद अहमद, नजीर खान बीके, नासीर हुसैन, मिराज खान पठान, मो. मुख्तार जानी, मो. मुस्तफा, फैजान अहमद, अकिब अहमद, हाजी अजहर, अकिल बाबा, मुस्तफा एहरार, जिशान अहमद, मुस्तफा अहमद व मुख्तार अहमद आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Back to top button