अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में हुई दावते इफ्तार पार्टी

गणमान्यों ने लिया हिस्सा

पुलिस आयुक्तालय के सहयोग से बडनेरा थाना का आयोजन
बडनेरा /दि.05– रमजान के आखरी अशरे के चलते शहर पुलिस आयुक्तालय व्दारा शहर के सभी थाना अंतर्गत रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते शहर आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले बडनेरा थाना क्षेत्र के जुनी बस्ती स्थित रौशनी हॉल में कल शाम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में हुए इफ्तार पार्टी में डीसीपी गणेश शिंदे ने सभी उपस्थित रोजादारो को रमजान और आने वाली ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही शहर की शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस विभाग का सहयोग करने पर आभार भी माना. इस समय मंच पर पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, डीसीपी कल्पना बारवकर, एसीपी अरुण पाटील, एसीपी कैलाश पुंडकर, गोरखनाथ जाधव, बडनेरा थाना के पीआई पुनिल कुलट, स्वाती पवार, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
इफ्तार पार्टी के दौरान देश में अमन-शांति व एकता भाईचारे के लिए दुआ की गई. सभी पुलिस उपायुक्त व्दारा सभी रोजादारों को खजुर खिलाकर उनके रोजा खुलवाया गया. इस समय सभी उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों का हाजी सै. मुश्ताक, नजीब करीम खान, पूर्व पार्षद इमरान शेख, अय्युब खान, शेख नुर, सत्तार पहलवान, अब्दुल मोबीन, अब्दुल रशीद, मुख्तार अहेमद, सादीक शाह आदि ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस समय शहर के सभी धर्मो के बंधुओं ने रोजा इफ्तार का आनंद लिया. जहां रोशनी हॉल में गंगा-जमुनी तहजीब की झलक सामने आई. सफल आयोजन को लेकर थानेदार पुनित कुलट की सभी ने प्रशंसा की.

 

Related Articles

Back to top button