अमरावतीमहाराष्ट्र

कैम्प मस्जिद में हुई इफ्तार पार्टी

पुुलिस आयुक्तालय का आयोजन

सैकडों लोगों ने लिया सहभाग
अमरावती/दि.01– रमजान का तिसरा अशरा आरंभ हो चुका है. इसी के साथ ही अंतिम 10 रोजों के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से शहर के विभिन्न थाना परिसरों में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. जिसके चलते रमजान के 22वें रोजे के अवसर परफे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के कैम्प मस्जिद के प्रांगण में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सहित परिसर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी कल्पना बारवकर, एसीपी अरुण पाटील, एसीपी कैलाश पुंडकर, शिवाजीराव बचाटे, पवार, पीआई राहुल आठवले, गोरखनाथ जाधव, रिता उईके सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इफ्तार के पूर्व हाफिज गौस मोहम्मद ने देश में अमन शांति व एकता भाईचारे के लिए दुआ की. पश्चात सभी ने एक दुसरे को पेंड खजुर खिलाकर इफ्तार करवाया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का परिचय राष्ट्रीय हॉकी कोच एजाज बासीत (दुबई) ने किया. इस समय मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष कैसर मिर्जा, एड. आदिल, एड. मो. अकील अहेमद, रशीद, नईम खान, संतोष विक्टर, करीम लालुवाले, अब्दुल मजीद, अंसार खान सहित फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र परिसर के अन्य नागरिक सैकडों की संंख्या में मौजुद थे.

 

Related Articles

Back to top button