अमरावतीमहाराष्ट्र

मरकज मस्जिद में हुई इफ्तार पार्टी

अमरावती/दि.03- सोमवार की शाम साबनपुरा स्थित मरकज मस्जिद ट्रस्ट की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी कल्पना बारवकर, मस्जिद के इमाम व खतीब शहर अमीर मौलाना युनूस साहब, मुफ्ती फिरोज कासमी हाफिज खलील, मस्जिद ट्रस्ट अध्यक्ष हाजी मो. शकील, सचिव हाजी मो. छोटु, हाजी जमील पतंगवाले, हाजी नजीर बीके, एसीपी अरुण पाटील, एसीपी कैलाश पुंडकर, शिवाजीराव बचाटे, पवार, पीआई राहुल आठवले, गोरखनाथ जाधव, ट्राफिक इंचार्ज रिता उईके, नागपुरी गेट थाना के पीआई उरला कोंडावार, स्वाती पवार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर जमील अहमद जावेद अहमद पतंग वाले फैमिली ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

Back to top button