अमरावती

शहर पुलिस की ओर से हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन

सीपी आरती सिंह ने रोजादारों को दी माहे रमजान की मुबारक बाद

* शांति व व्यवस्था के साथ ही सौहार्द बनाये रखने का किया आवाहन
अमरावती/दि.26– स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा गत रोज सोमवार 25 अप्रैल की शाम 6 बजे वलगांव रोड स्थित अब्दुल्ला हॉल में सर्वधर्मिय रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सभी रोजादारों व उपस्थितों को माहे रमजान की मुबारक बाद देते हुए रमजान माह व रमजान ईद के समय शहर में शांति व व्यवस्था के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का आवाहन किया. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, यदि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का जातिय अथवा धार्मिक तनाव पैदा करनेवाली पोस्ट दिखाई देती है, तो उससे कतई आहत न हो, बल्कि उसकी जानकारी तुरंत ही नजदिकी पुलिस थाने को दें.
शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की अध्यक्षता में आयोजीत इस इफ्तार पार्टी में बतौर प्रमुख अतिथी हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, हेल्पलाईन के डॉ. संजय तीरथकर, पुलिस उपायुक्त एम. एम. मकानदार व विक्रम साली, मुफ्ति फिरोज, हाफीज नाजीमोद्दीन, भाई भूपेंद्रसिंह, भंते सुमंगलम, भदंत धम्मसेवक उपस्थित थे. इस समय सीपी डॉ. आरती सिंह ने अपने संबोधन में हव्याप्रमं की हेल्पलाईन के कामों का बखान करते हुए कहा कि, हेल्पलाईन हमेशा ही पुलिस प्रशासन के साथ मजबूत ताकत बनकर खडी रहती है और पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य द्वारा अपनी आवाज से जोश जगाते हुए शहर में भाईचारे को बनाये रखने का काम किया जाता है. वहीं पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने अपने चिर-परिचित अंदाज में ‘आगे बढो, सबसे आगे बढो, जो होगा देखा जायेगा’ का उद्घोष करते हुए कहा कि, देश की पहचान रहनेवाली हिंदू-मुस्लिम एकता की वजह से आज देश प्रगति के पथ पर आगे बढ रहा है. ऐसे में हम सभी ने आपसी भाईचारे के माहौल को कायम रखना चाहिए. इसके साथ ही मुफ्ती फिरोज व हाफीज नाजीम ने अपने संबोधन में रमजान माह का महत्व विषद करते हुए कहा कि, रमजान के पाक माह में पूरे 30 दिनों तक रोजे रखते हुए खुदा की ईबादत की जाती है और इस माह में भूख और प्यास का असली एहसास व महत्व पता चलता है.
इस आयोजन के दौरान मुफ्ती फिरोज द्वारा दुआं पढी गई. जिसके बाद सभी ने रोजा अफ्तार किया. इस कार्यक्रम में संचालन एपीआई ठाकरे द्वारा किया गया. इस समय एसीपी पूनम पाटील, पुलिस निरीक्षक पुंडलीक मेश्राम व अर्जून ठोसरे, कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, हाजी मुश्ताक बिल्डर, हाजी अबरार, हाजी रम्मुसेठ, हाजी हसनोद्दीन खंजर, मौलवी मुशफिक, अशरफ पटेल, नदीम अहमद, नजीर खां बीके, रफीक शाह, रफीक अहमद, आहदअली, वहीद खान, डॉ. मतीन, सत्तार राराणी, असलम सलाट, सादिक कुरेशी, परवेज घोरी, सुरेश रतावा, नसीम खान पप्पू, हाफीज अजीम, कारी वजीर, शकीलभाई साबनपुरा, अबरार सेठ कुरेशी, एड. शोएब खान, सलीम बेग, आमीन भाई, हमीद शद्दा व नासीर हुसैन सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button