बैरागड जामा मस्जिद मे इफ्तार पार्टी का आयोजन
अमरावती/दि.10– रमजान के पवित्र महिने में हर कोई रोजदार की सेवा कर पुण्य का भागीदारी होना चाहता है. ऐसे में निर्मल सुखलाल सावलकर ( सरपंच बैरागड), शेख हुसैन भाई, सुनील तिवारी की ओर से जामा मस्जिद बैरागड मे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में बैरागड केे हिंदू-मुस्लिम भाईयों ने उपस्थित होकर गांव की एकता व गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रख एक दुसरे को पेंढ खजुर खिलाकर रोजा खुलवाया.
इस मौके पर सरपंच निर्मल सुखलाल सवालकर ने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर खुशियां बांटना यह भारत की संस्कृति है और हमे इस संस्कृति को बरकरार रखना चाहिए. उन्होंने कहा भारत एक मात्र ऐसा देश है, जहां पर सभी धर्म के लोग मिलजुलकर कर रहते और एक दुसरे के त्योहरो शामील हो कर एक दुसरे की बधाइयां देते है. उन्होनें सभी मुस्लिम बंधुओ को आने वाली ईद की सुभकमनाए दी. इस समय कमल धूर्वे (उप सरपंच),हाफिज आयाज, हुसैन पटेल, सुनील तिवारी, राधेश्याम शांती लाल, एजाज अहमद पटेल, आशिक पटेल, रिजवान शेख, सुबेदार सूनाजी, साबूलाल नत्थो, फिरोज खान , आबिद पटेल, इर्शाद सर, शहजाद सर इत्यादी उपस्थित थे.