अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आईजी, सीपी, डीसीपी, एसीपी ने किया पोस्टल बैलेट का उपयोग

1436 में से अधिकांश पुलिस कर्मियों का मतदान

* शनिवार तक जारी रहेगी सुविधा
अमरावती/ दि.13 – ठीक सप्ताह भर बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान के समय विविध जिम्मेदारियों पर रहनेवाले पुलिस अधिकारी व कर्मियों हेतु आज नये तहसील कार्यालय तथा वीएमवी के केशवराव भोसले सभागार में पोस्टल बैलेट का प्रबंध किया गया. अधिकांश अधिकारी और कर्मियों ने उसका लाभ लिया. अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग किया. उनमें आयजी रामनाथ पोकले, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, तीनों डीसीपी सागर पाटिल, गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, एसीपी अ्ररूण पाटिल और अन्य अफसरान का समावेश रहा. इन अधिकारियों ने नये तहसील भवन में निर्मित केन्द्र पर मतदान किया.
अमरावती और बडनेरा अलग व्यवस्था
पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर दूसरे जिलोें में भी भेजा रहा है. उससे पहले उन्हें पोस्टल बैलेट का अवसर दिया गया है. अमरावती विधानसभा का मतदान तहसील कार्यालय में और बडनेरा का केशवराव भोसले सभागार में रहा. वहीं मतदान केन्द्रों के अधिकारी व कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि आयुक्तालय के 1436 पुलिस अफसर व कर्मियों का वोटिंग चल रहा है. यह प्रक्रिया शनिवार तक चलेगी. मंगलवार के समान आज भी बडी संख्या में अधिकारियों ने अपने लोकतांत्रिक हक का प्रयोग किया.

Related Articles

Back to top button