आईजी नाईकनवरे ने दी अभिनंदन बैंक को सदिच्छा भेंट
बैंक के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापन मंडल के संचालक ने किया सत्कार

अमरावती/दि.9– हाल ही में अमरावती विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे ने अभिनंदन बैंक को सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया, व्यवस्थापन मंडल के अध्यक्ष तथा संचालक सुदर्शन गांग, कंवरीलाल ओस्तवाल, राजेंद्र भंसाली आदि ने शाल, श्रीफल व मानचिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया.
बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने बैंक के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक का लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए वित्तिय वर्ष की पूर्ण जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि बैंक मालकी की अभिनंदन हाईट इमारत का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है और जल्द ही बैंक कैम्प रोड स्थित अपनी नई इमारत में स्थातंरित की जाएगी. इस मौके पर आईजी जयंत नाईकनवरे ने बैंक की प्रगती तथा विविध स्तरों पर प्राप्त हुए पुरस्कार, महाराष्ट्र शासन व्दारा सहकार भूषण से सम्मानित किए जाने तथा बैंक के कार्यो की प्रशंसा की. कार्यक्रम में बैंक के संचालक राजेंद्र सिंघई, गौरव लुणावत, राजेंद्र भंसाली, किशोर बरडिया, कंवरीलाल ओस्तवाल, नवीन चोरडिया, अरुण कडू, शंकर शिंदे, किरण जैन समेत व्यवस्थापन मंडल के सदस्य सीए श्रेणिक बोथरा आदि उपस्थित थे. संचालन बैंक के सीईओ शिवाजी देठे ने किया. कार्यक्रम में डेप्युटी सीईओ अनिल उगले तथा कर्मचारी उपस्थित थे.