आईजी रैंक प्राप्त सीपी रेड्डी का कमिश्नरेट मेें शानदार स्वागत
पहली बार आईजी रैंक अधिकारी के तौर पर कार्यालय पहुंचे सीपी रेड्डी
* डीसीपी सागर पाटिल तथा एसीपी प्रशांत राजे व शिवाजी बचाटे ने की अगुवानी
* आईजी स्तर के अधिकारी के तौर पर दी गई सीपी रेड्डी को सलामी
* पुलिस आयुक्तालय में सीपी रेड्डी को बधाईयां देने वालों का लगा तांता
अमरावती/दि.1 – गत रोज राज्य के गृह विभाग द्वारा कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले व प्रमोशन के आदेश जारी किये गये थे. जिसमें अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को आईजी की रैंक बहाल करते हुए अमरावती शहर पुलिस आयुक्त के पद को भी डीआईजी रैंक से बढाकर आईजी रैंक के समकक्ष किया गया तथा सीपी रेड्डी को इसी पद पर कायम रखा गया. ऐसे में सीपी रेड्डी आज पहली बार आईजी रैंक प्राप्त पुलिस अधिकारी के तौर पर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. जिनकी पुलिस आयुक्तालय ने शानदार अगुवानी करते हुए उन्हें आईजी रैंक अफसर को दी जाने वाली सलामी भी दी गई.
आज सुबह जैसे ही सीपी रेड्डी अपने कार्यालय पहुंचे, तो पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल तथा सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे व शिवाजी बचाटे ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका स्वागत किया. साथ ही इस समय सलामी पथक द्वारा आईजी रैंक प्राप्त सीपी रेड्डी को विशेष सलामी दी गई. इस अवसर पर शहर पुलिस के अनेकों वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. पश्चात सीपी रेड्डी के कक्ष में उनसे मुलाकात करते हुए उन्हें बधाईयां देने वालों का अच्छा खासा तांता लग गया. इस समय विशेष तौर पर अमरावती मध्यवर्ती कारागार की अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी ने भी उपस्थित रहकर आईजी रैंक पर प्रोन्नत सीपी रेड्डी का अभिनंदन किया. साथ ही इस समय समाज के विभिन्न घटकों से वास्ता रखने वाले कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.