सोशल मिडिया के गलत मैसेजों पर ध्यान न दें
एसीपी पुनम पाटील ने ली नागपुरी गेट में शांतता समिती की बैठक
अमरावती/दि.14– इन दिनों इजरायल व फिलिस्तीन का युध्द प्रारंभ है. ऐसे में जिले में कई सोशल मिडिया पर युध्द संबंधी मैसेज आ रहे है. इनमें कुछ आपत्तीजनक मैसेज भी शेयर किए जा रहे है. ऐसे मैसेजों पर ध्यान न देने की बात एसीपी पूनम पाटील ने गुुरुवार की शाम नागपुरी गेट थाना में हुई बैठक के दौरान शांतता समिती सदस्यों के मार्फत नागरिकों से की.
बैठक में एसीपी पुनम पाटील सहित नागपुरी गेट थाना के थानेदार अनिल कुरडकर, पीआई राऊत, खुफिया विभाग कर्मचारी, शांतता समिती व शहर की मस्जिदों के धर्मगुरु उपस्थित थे. इस समय एसीपी ने कहा कि अगर इजरायल- फिलिस्तीन युध्द संबधी माहौल को खराब करने वाले कोई मैसेज किसी ग्रुप में शेयर किए जाते है तो उसे आगे शेयर न करें. इसकी जानकारी पुलिस थाने में दे. पुलिस का सहयोग करें. रैली आदि का आयोजन करने से पहले पुलिस को सुचना दें. बैठक में मौजुद मुुस्लिम धर्मगुरुओं ने पिछले दिनों ईद-ए-मिलाद पर पुलिस प्रशासन व्दारा की गयी व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग का आभार मानते हुए बताया कि जैसे पुलिस हमेशा हमारा सहयोग करती है. हम भी पुलिस प्रशासन के साथ है और हमेशा सहयोग करते रहेगे. बैठक में आए सभी उलेमा व शांतता समिती का पीआई कुरलकर ने आभार माना.