अमरावती

कोरोना नियमों की अनदेखी

सार्वजनिक स्थानों पर भीड, नो मास्क

चांदुर रेल्वे/दि.17 – कोरोना के बढते संक्रमण को रोेकने के लिए चांदुर रेल्वे स्थानीय प्रशासन सफल नहीं हो रहा है. शहर के बाजार में नागरिक खुलेआम बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे है. पिछले 10 दिनों से अमरावती जिले के साथ शहर में कोरोना के बढ रहे संक्रमण के चलते जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा अधिकारी शैलेश नवाल ने फिर से कर्फ्यू के आदेश जारी किए है. नागरिको को सुविधा के लिए सभी प्रतिष्ठान और सुविधाए सुचारू रूप से चलती रहेगी. कोविड रोकथाम के नियमों का कडाई से पालन करना भी आवश्यक है. इसलिए बाजार धार्मिक स्थल सार्वजनिक तल पर भीड न हो इसलिए जिला अधिकारी ने कडे कदम उठाए पर स्थानीय प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है.

शहर में नियमों का पालन नहीं

कोरोना नियमो के तहत 5 से अधिक लोग एकत्र जमा होने पर पाबंदी लगाई गई है. यात्रा, त्यौहार, सभाए समारोह बंद रहेंगे. धार्मिक स्थलों पर भीड न हो और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन बाजार में भीड पर नियंत्रण रख कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है. फिर भी शहर में नागरिक खुले आम बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की धज्जिया उडाते दिखाई दे रहे है. विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग जमा ना हो तथा 10 वी ओर 12 वीं के स्कूल छोड सभी शिक्षा संस्थाओं को स्कूल कोचिंग क्लासेस बंद रखने के निर्देश दिए गये है. फिर भी इस और स्थानीय प्रशासन अनदेखी कर रहा है. चर्चा है कि ऐसा ही चलता रहा तो शहर में कोरोना पेशेंट बढने में देर नहीं लगेगी.

Related Articles

Back to top button