* सूचना फलक भी नहीं लगाया
चांदुर रेलवे/दि.28- तीन 3 वर्ष पहले करोड़ों रुपए की लागत से अमरावती चांदूर रेल्वे, धामनगांव रोड का निर्माण किया गया. यह काम एक निजी कंपनी को दिया गया था. जिसमें इस मार्ग की देखरेख करने का जिम्मा भी इसी कंपनी का है. यह मार्ग शहर के मध्य भाग से होते हुऐ 2 किमी का होते हुए गुजरता है. इस मार्ग पर शहरी बस्ती के अलावा स्कूल-कॉलेज भी आते है. लेकिन इस मार्ग पर कहीं भी गतिरोधक के साथ सूचना फलक नहीं लगाने से दुर्घटनाएं हो रहीं है. जबकि यहां पर स्पीड लगाने संबंध में प्रशासन को आठ माह पूर्व ही पत्र दिया गया, बावजूद इस पत्र की ओर अनदेखी की गई.
इस मार्ग पर वाहन गति की क्षमता, वाहन धीरे चलाएं,आगे बस्ती है, सामने स्कूल है, जैसी सूचनाओं का फलक कहीं भी नजर नहीं आता. इस संदर्भ में स्थानीय जनप्रतिनिधि ने संबंधित विभाग को 1 फरवरी 2023 को गतिरोधक बनवाने के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन बीते 8 महीने बीत जाने के बावजूद जनप्रतिनिधि के पत्र की भी दखल संबंधित विभाग नहीं ले रहा है. गतिरोधक तथा सूचनाओं का फलक नहीं लगवाने के चलते अभी तक इस मार्ग पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें किसी की मृत्यु हुई है तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. शुक्रवार को अनाज से भरा एक ट्रक इसी मार्ग पर पलटी हो चुका है. सौभाग्य से इस दुर्घटना में जानहानि नहीं हुई. बावजूद संबंधित विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा.