अमरावतीमहाराष्ट्र

राख उडाने वाले वाहनों की ओर अनदेखी

प्रदूषण, पर्यावरण व परिवहन विभाग नहीं दे रहे ध्यान

नांदगांव पेठ/दि.16– रतन इंडिया कंपनी से राख लेकर निकलने वाले वाहन महामार्गों से राख उडाते हुए गुजरते है और ट्रकों में लदी राख पर ताडपत्री नहीं रहने की वजह से यह जहरीली राख हवा में उडकर वातावरण में घुलती रहती है. इसकी ओर बार-बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद भी प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण व परिवहन विभाग द्वारा ऐसे वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. जिसके चलते नांदगांव पेठ परिसरवासियों द्वारा अब जिलाधीश से इस मामले में ध्यान देने की मांग की जा रही है.

इस संदर्भ में जारी परिपत्रक में बताया गया है कि, रतन इंडिया कंपनी से रोजाना लाखो टन राख निकलती है. जिसकी ट्रकों के जरिए ढुलाई की जाती है. हकीकत में इस राख की ढुलाई पूरी तरह से बंद कंटेनर में अथवा ताडपत्री से ढके वाहन के जरिए की जानी चाहिए, ताकि सडकों पर दौडने वाले वाहनों से यह राख हवा में ना उडे. लेकिन इसके बावजूद रतन इंडिया कंपनी सहित राख का व्यवस्थापन करने वाली डीएनए कंपनी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास मिलीभगत करते हुए नियमों का धज्जियां उडाई जा रही है. जिससे पूरे परिसर में इस राख की वजह से प्रदूषण हो रहा है. साथ ही हवा में उडने वाली राख आंखों तथा नाक-कान में घुसने की वजह से लोगों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है. इसके अलावा महामार्गों पर राख उडाते हुए घुमते इन वाहनों की वजह से कभी भी कोई सडक हादसा घटित होने की संभावना भी बनी रहती ह

Related Articles

Back to top button