आयजीपी तंबोली ने लिया तैयारियों का जायजा
आयुक्तालय में उच्च स्तरीय बैठक
* लोकसभा चुनाव 2024
अमरावती/ दि. 16- प्रदेश के विशेष पुलिस महानिरीक्षक आयजीपी निसार तंबोली आज लोकसभा चुनाव बंदोबस्त का जायजा लेने यहां पहुंचे. आयुक्तालय में डीसीपी गणेश शिंदे और डीसीपी कल्पना बारावकर ने उनका स्वागत किया. उपरांत तंबोली ने उच्चस्तरीय बैठक में अमरावती की तैयारियों का आकलन किया. इस बैठक में एसआईजी रामनाथ पोकले, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, सभी डीसीपी और उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.
ली बंदोबस्त की जानकारी
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि निसार तंबोली कानून और व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं. ऐसे में आगामी 26 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले और बाद में कानून और व्यवस्था बनाए रखने अमरावती पुलिस द्बारा की गई तैयारियों और व्यवस्था का उन्होंने आकलन किया. उन्हें शहर के विभिन्न भागों में पुलिस बंदोबस्त की संपूर्ण जानकारी दी गई. संवेदनशील भागों मेें रूटमार्च और अन्य बंदोबस्त के बारे में बताया गया. बूथ पर किस प्रकार का सुरक्षा इंतजाम रहेगा, इसकी जानकारी निसार तंबोली को दी गई.