अमरावती

12 एकड जगह पर बनेगा आईआईएमसी कॉलेज

बडनेरा के शिवाजी नगर परिसर में जगह आवंटीत

विद्यापीठ स्थित संस्था का कॉलेज होगा स्थानांस्तरीत-विरेंद्र भारती
अमरावती -/दि.5  भारत सरकार के सुचना व प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से देश में 5 जगहों पर भारतीय जनसंचार संस्था (आईआईएमसी) कॉलेज कार्यरत है. इनमें से एक कॉलेज अमरावती विद्यापीठ परिसर में है. लेकिन अब इस कॉलेज के लिए शासन द्बारा बडनेरा के शिवाजी नगर परिसर में 12 एकड जगह आवंटीत की है. इस जगह पर आईआईएमसी कॉलेज इमारत का निर्माण किया जाएगा. जल्द ही यह इमारत बनकर तैयार होगी. पश्चात विद्यापीठ स्थित संस्था का कॉलेज नई इमारत में स्थानांस्तरीत किया जाएगा, ऐसी जानकारी आईआईएमसी अमरावती के संचालक विरेंद्र भारती ने दी. 5 वर्ष के भीतर संबंधित इमारत तैयार करने का लक्ष्य रहने की बात भी उन्होंने कहीं.
भारत सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्बारा देश भर में पत्रकार पदवीका अभ्यासक्रम के लिए भारतीय जनसंचार संस्था कार्यान्वयित की है. भारत में ओडिसा, आईझोल, जम्मू काश्मिर, केरल व महाराष्ट्र में यह केंद्र है. इनमें से एक केंद्र अमरावती शहर में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर में है. इस केंद्र में देश भर के अलग-अलग राज्यों के छात्र शिक्षा ले रहे है. आईआईएमसी कॉलेज के लिए स्वतंत्र इमारत रहें, इसलिए राज्य शासन को जगह मांगी गई थी. जिसके तहत राज्य शासन द्बारा संस्था को बडनेरा के शिवाजी नगर परिसर में 12 एकड जगह प्रदान की. अब इसी जगह पर आईआईएमसी कॉलेज की भव्य इमारत साकार होगी.

Related Articles

Back to top button