आईआईएमसी में मराठी पत्रकारिता प्रवेश पूर्व परीक्षा 9 जून को
प्रवेश के लिए 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन
अमरावती/दि.30– भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी ) में मराठी पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश पूर्व परीक्षा (सीईटी) 9 जून को आयोजित की गई है. इसके लिए 31 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
सीईटी संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित संस्थान के पश्चिम क्षेत्रीय परिसर में 9 जून को सुबह 11 बजे आयोजित की गई है . मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी शाखा की डिग्री प्राप्त विद्यार्थी आईआईएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो विद्यार्थी अपनी स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष में सेमेस्टर परीक्षा दे चुके हैं या दे रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं. पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले छात्रों को समाचार पत्रों, टीवी समाचार चैनलों , रेडियो , सोशल मीडिया , जनसंपर्क कार्यालयों , विज्ञापन एजेंसियों , प्रसार भारती आदि में रोजगार पाने का अवसर मिलता है. आईआईएमसी कैंपस प्लेसमेंट सुविधा प्रदान करने वाला देश का प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान है. प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए डॉ. विनोद निताले ( 9860046706), डॉ. आशीष दुबे ( 9923196709), चैतन्य कायंदे पाटिल ( 7972317210), संजय पखोडे ( 9823023875) राजेश ज़ोलेकर ( 9881388645) से संपर्क किया जा सकता है. छात्र वॉटसएप के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .यह जानकारी संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा ने दी.