आईआईएमसी के विद्यार्थियों की ‘अमरावती मंडल’ मशीन रुम को भेंट
पत्रकारिता का भविष्य सुरक्षित हाथों में
अमरावती/दि. 22- राष्ट्रीय जनसंचार परिषद आईआईएमसी के विद्यार्थियों ने गुरुवार शाम अमरावती मंडल मशीन रुम को भेंट दी. विद्यार्थियों की जिज्ञासा और मशीन आदि की बारीकियों को समझने की उत्कंठा से संबंधित प्रश्न से स्पष्ट परिलक्षित हुआ कि पत्रकारिता का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. छात्र हो या छात्रा सभी ने बडी जिज्ञासा दिखलाई. एक-एक बात की जानकारी ली. मशीन रुम के प्रबंधक गोविंद भागवत और सभी तकनीशियनों ने विद्यार्थियों को समाचार पत्र छपाई के विविध स्टेप्स की जानकारी दी. इस समय अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल उपस्थित थे.
आईआईएमसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजेश सिंह कुशवाह, सहायक प्राध्यापक डॉ. विनोद निताडे, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. चैतन्य कायंदे पाटिल के साथ तीनो भाषाओं हिंदी, मराठी, अंग्रेजी के विद्यार्थी पधारे. उनका अमरावती मंडल परिवार की ओर से गोविंद भागवत, ललित पटेल, दुर्गेश पासवान, इमरान, अख्तर शेख आदि ने स्वागत किया. उपरांत सभी विद्यार्थियों ने मशीन रुम में जाकर प्लेट प्रोसेसर, एक्सपोजर यूनिट, प्रिंटिंग यूनिट का अवलोकन किया. किस प्रकार ई- मेल से प्राप्त समाचार पत्र के एक-एक पेज की सीएमवाईके प्लेट तैयार होती है, किस प्रकार उन्हें एक्सपोजर के जरिए तैयार किया जाता है. उपरांत मशीन पर लगाया जाता है. मशीन कैसे एक साथ 12 पेज की प्रिंटिंग कर फोल्डर से पन्ने एकत्र कर फोल्ड कर देती है, इसकी जानकारी ललित पटेल, गोविंद भागवत, दुर्गेश पासवान ने दी. विद्यार्थी बडे प्रभावित हुए. अमरावती मंडल समाचार पत्र की प्रिंटिंग यूनिट में फोर हाई मशीन भी है. जिससे एक साथ 12 पेज मल्टीकलर समाचार पत्र प्रकाशन संभव है. एक घंटे में 35 हजार कॉपीज छपती है.
* कुशवाह ने व्यक्त किया आभार
आईआईएमसी क्षेत्र निदेशक डॉ. कुशवाह ने अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अग्रवाल पत्रकारिता क्षेत्र के पुरोधा होने के बावजूद इस विषय के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन, सहकार्य करने तत्पर रहते हैं. आईआईएमसी अमरावती केंद्र को अनिल अग्रवाल का साथ, सहयोग सदैव मिलता रहा है. संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष दुबे ने किया. आभार असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निताडे ने व्यक्त किया. छात्र-छात्राएं अंजली वडूरकर, भूषण मापले, गायत्री अडांगले, कल्याणी रामेकर, मेघा सोलंकी, पल्लवी पवार, राहुल तिडके, ऋषिकेश वानखडे, तुषार बछिल, आंचल देवांगन, अनमोल नैलवाल, आयुषी सिंह, इशिता मुखोपाध्याय, पालय दास, रागिनी चौरे, रिशिता कुमारी, राज चौहान, शालिनी यादव, स्मिता उपाध्याय, सोनाली शुक्ला, सुधीश सिंह, वंशिका सिंह, यशवी तिवारी, अंजली चांद, आरती पटेल, बीजेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, दिप्ती वर्मा, दृष्टि, ज्योत प्रकाश, कुशल सिंह, मुकुल पांडे, निशा भारती, पारुल भारद्बाज, प्राची कुमारी, सृजन स्वरुप, शशांक श्रीवास्तव, शुभी मिश्रा आदि उपस्थित थे. उसी प्रकार प्रणय अग्रवाल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल की उपस्थिति रही. मंडल परिवार व्दारा की गई सुंदर स्वादिष्ट हाईटी की व्यवस्था को सभी ने जी भरकर सराहा.