अमरावती

‘ईझी’ लोन लेना पड महंगा

महिला का फोटो मॉर्फ कर किया गया वायरल

अमरावती/दि.27 – एक ऑनलाइन एप के जरिए इझी लोन लेना एक महिला को काफी महंगा पडा. अव्वल तो इस महिला से 2 हजार 200 रुपए के कर्ज की एवज में करीब 10 हजार रुपए वसूल किए गए. साथ ही उसके छायाचित्र को अश्लील तरीके से मॉर्फ करते हुए उसका आपत्तिजनक फोटो उसके रिश्तेदारों को भेजकर उसकी बदनामी भी की गई. इस मामले में सायबर पुलिस ने इझी मनी लोन एप सहित दो मोबाइल यूझर के खिलाफ विनयभंग, जालसाजी तथा साइबर एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक शहर में रहने वाली एक महिला को पैसों की जरुरत थी. इसी दौरान जून माह के पहले सप्ताह उसके मोबाइल पर ऑनलाइन इझी लोन एप की लिंक आयी. किसी भी तरह का दस्तावेजों व गारंटर दिए बिना कम से कम समय में कर्ज उपलब्ध कराए जाने का संदेश लिंक के साथ दिया गया था. जिसके चलते उक्त महिला ने उस लिंक पर क्लीक करने के बाद आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई और उस एप के जरिए 2 हजार 200 रुपए का कर्ज लिया. पश्चात इस कर्ज की राशि को अदा करने के बावजूद उसे और अधिक रकम भरने का तगादा लगाते हुए परेशान कर दिया गया. इसके चलते उसने एप धारक व दो मोबाइल यूझर के पास करीब 10 हजार रुपए अदा किए. लेकिन इसके बाद भी उसे पैसे भरने हेतु कहा जाने लगा. साथ ही इसके बाद दो मोबाइल यूझर ने उसके छायाचित्र में अश्लील तरीके से बदलाव यानि मॉर्फिंग करते हुए उन छायाचित्रों को उक्त महिला के रिश्तेदारों को वाट्सएप के जरिए भेज दिया. जिसकी वजह से उक्त महिला की सामाजिक बदनामी हुई. यह मामला ध्यान में आते ही उक्त महिला ने 25 जून को साइबर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. साइबर पुलिस स्टेशन की पीआई सीमा दातालकर के मार्गदर्शन में एपीआई रवींद्र सहारे इस मामले की जांच कर रहे है.
ऐसे होती है जालसाजी ऑनलाइन झटपट कर्ज मिलने की लालच में फंसने वाले लोगों के साथ आगे चलकर धोखाधडी व जालसाजी होती है, ऐसे ऑनलाइन एप के जरिए कर्ज तो तत्काल मिल जाता है, लेकिन इसके बाद कर्ज वसूल करने के लिए संबंधित व्यक्ति के साथ जमकर प्रताडना की जाती है. महज कुछ मिनटों के भीतर बिना दस्तावेज व बिना गारंटर कर्ज मिलने की लालच में फंसकर लोगबाग कर्ज को ले लेते हुए, लेकिन इसके बाद उनकी प्रताडना शुरु होती है. जब संबंधित कंपनियों द्बारा कर्ज की वसूली के लिए उनके रिश्तेदारों तक को फोन किया जाता है और उनके फोटो को अश्लील तरीके से एडिट करते हुए फोटो को वायरल भी किया जाता है. साथ ही साथ छोटी सी कर्ज रकम की एवज में अनाप-शनाप रकम वसूली की जाती है. ऐसे में इस तरह के ऑनलाइन लोन एप के चक्कर में फंसना ही नहीं चाहिए.

Related Articles

Back to top button