अमरावती

वन्यजीवों की सुरक्षा करने वाले वनकर्मियों के लिए इले. गॅझेट

दि कुलाकासा फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/दि.15 – वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कार्यरत कर्मचारियों के लिए दि कुलकासा फाउंडेशन व न्यू इंजीनियरिंग कॉलेज के सामंजस्य करार व्दारा इलेक्ट्रानिक्स गॅझेट सेमाडोह में आयोजित कार्यशाला में वनविभाग को सौंपा गया. इस गॅझेट के माध्यम से वन कर्मचारियों तथा वनजीवों की सुरक्षा होगी. पिछले कुछ दिनों पूर्व चंद्रपुर जिले में एक बाघ के हमले से वनकर्मचारी महिला की मौत हुई थी. तब वनकर्मियों को इलेक्ट्रानिक्स उपकरण दिए जाने का मानस बनाया गया था.
गॅझेट से वनजीवों के साथ-साथ वनकर्मियों की भी सुरक्षा होगी. राममेघे इंजीनियरिंग महाविद्यालय में यह गॅझेट तैयार किया गया है जो बिजली पर चलता है और इस गॅझेट में से विविध आवाजे निकलती है और हल्का सा करंट भी लगता है. इस प्रकार के दस गॅझेट दि कुलकासा फाउंडेशन अध्यक्ष एड. उदय देशमुख ने सेमाडोह स्थित शिविर में वनविभाग को प्रदान किया. इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अली, एड. उदय देशमुख, संजय जगताप, सहायक वन सरंक्षक कमलेश पाटिल सहित मेलघाट की विविध रेंज के वन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button