
वाठोडा शुक्लेश्वर प्रतिनिधि/ दि.३ – अमरावती जिले में बडी मात्रा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढने के कारण शनिवार से सोमवार जनता कर्फ्यु का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है. ऐसे में सभी प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश उन्होंने दिये है. 1 मार्च से 8 मार्च तक लॉकडाउन की मियाद बढाई गई है. किंतु भातकुली तहसील के खोलापुर पुलिस स्टेशन परिसर में अवैध रुप से देशी शराब विक्रेताओं को अच्छे दिन आने का चित्र परिसर में दिखाई दें रहा था. खोलुपर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 29 गांव है. वाठोडा शुक्लेश्वर व खोलापुर इन दो गांवों में शासन मान्य देशी शराब की दुकान है. किंतु यह दोनों गांव छोड अन्य जगह दारापुर, चंडीकापुर, म्हैसपुर, टाकरखेडा कावरे, शिंगणापुर, धामोरी आदि गांवों में बडी मात्रा में शराब की अवैध बिक्री की जाती है. संचारबंदी के दौर में भी चोरी छिपे शराब तस्करी शुरु है. रात के समय चोरी की शराब तस्करी की जाती है. लेकिन रात्रकालिन गस्ती पर रहने वाले पुलिस दल को अभी तक यह बात निदर्शन में नहीं आयी. जिससे आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. वहीं परिसर के लोग दोनों विभाग की ओर संदेह की नजर से देख रहे है. खोलापुर पुलिस थाने में मंगलवार को थानेदार के रुप में संघरक्षक भगत ज्वाईन हुए. वे वरुड से बदलकर आये है तथा दबंग पुलिस अधिकारी के रुप में उनकी पहचान है. खोलापुर परिसर के गांव में अवैध शराब तस्करी के साथ ही बडी मात्रा में अवैध शराब बिक्री का व्यवसाय शुरु है. संचारबंदी के दौर में भी शराब तस्करी शुरु है. कोरोना विषाणु का संसर्ग रोकने 8 मार्च तक जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. अत्यावश्यक सेवाएं छोड अन्य सभी यातायात बंद है. किंतु इस दौर में भी शराब की चोरी छिपे यातायात शुरु है. जिसपर अंकुश लगाने की मांग जोर पकड रही है.