* वाहनों की कोई जांच नहीं
धामणगांव रेलवे/ दि. 15– लोकसभा चुनाव के दौर में लाखों की कैश, शराब व अन्य प्रलोभन दिए जाते हैं. जिसकी रोकथाम के लिए चुनाव आयोग ने विविध उपाय योजना बना रखी हैं. किंतु यहां समृध्दि महामार्ग से शहर में आनेवाले किसी भी वाहन की जांच नहीं हो रही है. अवैध धंधे चलानेवालों के लिए यह महामार्ग खुला रहने का चित्र है. नागपुर- शिर्डी 570 किमी के महामार्ग में नागपुर, वर्धा, अमरावती , वाशिम, बुलढाणा, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर आदि जिले है. 26 तहसीले और 392 गांवों में महामार्ग से नीचे उतरने के लिए टोल देय है.
* टोल पर नहीं जांच
नागपुर से धामणगांव की ओर शहर में आते समय टोल नाके से प्रवेश होता है. इस नाके पर एक भी वाहन की जांच नहीं हो रही है. एक ओर लोकसभा चुनाव की कडी आचार संहिता का ढिंढोरा पीटा जा रहा. जिले और तहसील स्तर के प्रवेशद्बार पर वाहनों की जांच हेतु दल तैनात है. किंतु महामार्ग से शहर में आते समय एक भी वाहन की जांच नहीं होने का नजारा यहां है.