अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में चल रहे अवैध व्यवसाय बंद किए जाए

दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर की मांग

* जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा निवेदन
चांदुर रेलवे/ दि.3– शहर में चल रही अवैध शराब बिक्री, जुए के अड्डे, वरली मटका जैसे अवैध व्यवसाय जोरो शोरो से शुरू है. अवैध व्यवसाय बंद किए जाए, ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस तहसील अध्यक्ष तथा हिंगणगांव के सरपंच दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर ने की है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन जिला पुलिस निरीक्षक को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन सीमा अंतर्गत ग्रामीण व शहरी इलाकों में अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है और जुए के अड्डे व वरली मटका का व्यवसाय भी खुले आम किया जा रहा है. जब मैं विरूल रोंघे गांव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने गया तब वहां उपस्थित महिलाओं ने कहा कि आप लोग सिर्फ वोट मांगने के लिए आते है. गांव में शुरू अवैध व्यवसाय की ओर ध्यान नहीं देते. अवैध व्यवसाय के चलते घरों में कलह मच रही है. 15 से 20 वर्ष के बच्चे खुले आम शराब पी रहे है. गांव में अवैध व्यवसाय को लेकर महिलाओं में तीव्र आक्रोश है. जिसमें सभी अवैध व्यवसाय बंद किए जाए. अन्यथा महिलाओं को साथ लेकर जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय के सामने धरना आंदोलन की भी चेतावनी निवेदन द्बारा दुर्गाबक्ष सिंह ठाकुर ने दी.

 

Back to top button