परतवाड़ा/अचलपुर/दि.9 – जिला पुलिस अधीक्षक डॉ हरि बालाजी द्वारा संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिए गए है.वरिष्ठों के आदेश का पालन करते हुए थानेदार सेवानंद वानखडे और उनके सभी सहयोगी अवैध कार्य कर रहे असामाजिक तत्वों पर धड़ाधड़ छापामारी करने में लगे नजर आते है.
आज गुरुवार 8 जुलाई को अचलपुर पुलिस को खबर मिली शराब का अवैध व्यवसाय करते कुछ लोग चांदूर बाजार नाके के आसपास देखे गए है.पुलिस ने अमरावतीं रोड स्थित चांदूर नाके पर घेराबंदी कर दो लोगो की तलाशी ली .एक काले रंग की बगैर नंबर प्लेट लगी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे.उनके पास एक प्लास्टिक की बैग में देशी शराब की बोतले पाई गई.पुलिस के अनुसार दोनों भी बाइक पर शराब लेकर बिक्री करने के उद्देश्य से खड़े थे.पुलिस अपने साथ पंच भी ले गई थी.पूरी छानबीन करने पर दोनों आरोपियों के पास से 90एमएल की 190 शिशिया(बच्चे) जिसका मूल्य 9500 रुपये और बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोसा जिसका मूल्य 50,000 रुपये इस प्रकार कुल 59500 रुपये का माल जब्त किया गया.इस संदर्भ में विनोद श्यामरावजी बोरकर,उम्र 35,शिराला निवासी और संतोष किसनराव घुगुलमाने, उम्र 28,शिराला निवासी पर मुंबई पुलिस दारू प्रतिबन्धक अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ हरि बालाजी, अपर अधीक्षक श्याम घुगे, एसडीपीओ पोपटराव अब्दागिरे के मार्गदर्शन में थानेदार सेवानंद वानखडे के नेतृत्व में डीबी स्कॉड के पुलिस उपनिरीक्षक राजेश भालेराव, पुलिस हेड कांस्टेबल पुरषोत्तम उर्फ पिंटया बावनेर बक्कल नंबर 1489,पुलिस कांस्टेबल विशाल थोरात बक्कल नंबर 2432 ने की है.आगे की जांच राजेश भालेराव कर रहे है.