अमरावतीमुख्य समाचार

गिरे पडों के नाम पर झाडों की अवैध कटाई

वन विभाग ने वाहन कब्जे में लिया

* डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि प्रादेशिक संशोधन केंद्र का मामला
अमरावती/ दि.29– नागपुर महामार्ग के अर्जुन नगर के सामने स्थित डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि प्रादेशिक संशोधन केंद्र में नीचे गिरे पेड के नाम पर अवैध तरीके से पेड की कटाई हो रही है. यह बात पता चलते ही वन विभाग के उडन दस्ते ने लकडियों ने लदा ट्रक अपने कब्जे में ले लिया. चालक के बयान दर्ज किये गए. अब मनपा से अनुमति की जांच की जाएगी.
यहां के कृषि प्रादेशिक संशोधन केंद्र में अवैध वृक्ष कटाई होने की सूचना वन विभाग के उडन दस्ते को मिली. इस जानकारी के आधार पर उडन दस्ते ने छापामार कार्रवाई की. इस बीच प्रादेशिक संशोधन केंद्र में 40 से 50 पेड काटे जाने की बात उजागर हुई है. इसके बाद उडन दस्ते के वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रशांत भुजाडे ने घटनास्थल का पंचनामा कर चालक शेख सलीम शेख मुसा के बयान दर्ज किये गए. लकडियों से लदे ट्रक क्रमांक एमएच 04/ईएल-2153 को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. वनरक्षक पंकज वानखडे, ज्ञानेश्वर पवार ने घटनास्थल का पंचनामा किया है. काटे गए पेड की अनुमति ली गई है या नहीं यह जांच के बाद पता चलेगा. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई निश्चित होगी.

 

Related Articles

Back to top button