41 हजार रुपए का माल पकडकर नष्ट किया
अमरावती/ दि.6 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के वडाली परिहारपुरा सिकलकरीपुरा, पारधी बेडा (वडाली), पारधी बेडा (राजुरा) परिसर में चल रहे अवैध कच्ची महुंआ शराब अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा. चार अड्डों से पुलिस ने करीब 41 हजार का माल बरामद कर नष्ट किया.
पुलिस ने पहले परिहारपुरा वडाली में रहने वाली बेबीबाई बेनिवाल के घर छापा मारा. यहां दारु भट्टी से शराब का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने 18 हजार रुपए कीमत की 10 लीटर देशी शराब पकडी. वडाली के पारधी बेडे के दो घरों के पीछे आठ ड्रम में महुए का केमिकल व देशी शराब लावारिश स्थिति में दिखाई दी. पुलिस ने 24 हजार रुपए का माल नष्ट किया. इसी तरह वडाली के सिकलकरीपुरा में रहने वाले भोलासिंग टांक व दादासिंग टांक के घर, इसी तरह राजुरा के पारधी बेडा में छापा मारकर कुछ माल बरामद किया. यह कार्रवाई थानेदार गोरखनाथ जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमलु, डीबी पथक प्रमुख योगेश श्रीवास, सुनील सोलंके, श्रीकांत खडसे, हरिश चौधरी, महेंद्र वलके, धनराज ठाकुर, अमर कराले, जयश्री राउत, सपना बेलोकार, शिल्पा रंगारी व विशेष पथक के पुलिस कर्मचारियों ने की.
नांदगांव पेठ पुलिस ने मारा छापा
नांदगांव पेठ पुलिस के दल ने ग्राम शेंदोला बु. में रहने वाली निलिमा भोसले के घर छापा मारा. महिला के यहां से 44 हजार रुपए कीमत की 20 लीटर महुआ देशी शराब, शराब का केमिकल बरामद किया. इसी तरह बोरगांव धर्माले में रहने वाले इंदु मोहोड के घर छापा मारकर 2 हजार रुपए कीमत की 25 देशी शराब के पव्वे बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की.