अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध तरीके से घरेलू गैस रिफिलिंग करने वाला गिरफ्तार

हिरा कॉलोनी, गोपाल नगर में अपराध शाखा पुलिस ने मारा छापा

अमरावती/ दि.5- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के हिरा कॉलोनी, गोपाल नगर में रहने वाला उमेश मधुकर ठाकरे नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध तरीके से तीन पहिया, चार पहिया वाहनों में गैस रिफिलिंग करने के लिए घर में घरेलू गैस सिलेंडर का स्टॉक जमा कर रखता है, ऐसी गुप्त जानकारी के आधार पर अपराध शाखा पुलिस ने वहां छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए करीब 40 हजार रुपए का माल बरामद किया.
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस की टीम शहर में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के हिरा कॉलोनी, गोपाल नगर में रहने वाला उमेश ठाकरे उसके घर में अवैध तरीके से ऑटो व कारों में घरेलू गैस सिलेंडर के माध्यम से गेैस रिफिलिंग करता है. घरेलू गैस सिलेंडर का उसके यहां बडे पैमाने पर स्टॉक है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उमेश ठाकरे के घर छापा मारा. आरोपी के घर में भारत कंपनी के कुल 10 सिलेंडर जिसकी कीमत 28 हजार रुपये, इसी तरह 12 हजार रुपए कीमत की 4 गैस रिफिलिंग मशीन, रेग्युलेटर, वायर ऐसे कुल 40 हजार रुपए का माल बरामद किया. आरोपी के खिलाफ दफा 3, 7, जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत राजापेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक पंकजकुमार चक्रे, काँस्टेबल राजेंद्र काले, देवेंद्र कोठेकर, दिनेश नांदे, मोहम्मद सुलतान, विशाल वाक्पांजर, चालक जगन्नाथ लूटे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button