अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोली-बिस्कीट की दुकान की आड में गैस रिफलिंग का अवैध व्यवसाय

पुलिस ने छापा मारकर 16 सिलेंडर किए जब्त

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के ताजनगर नं. 2 की घटना
अमरावती/दि. 1 – गोली-बिस्कीट के थोक व्यवसाय की आड में अवैध रुप से गैस रिफलिंग का व्यवसाय करनेवाले व्यापारी की दुकान पर बुधवार की रात 9 बजे के दौरान पुलिस ने छापा मारकर 16 घरेलू सिलेंडर जब्त कर लिए. यह घटना नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के ताजनगर नं. 2 में घटित हुई. पकडे गए व्यवसायी का नाम अहमद खान हमीद खान (48) है.
जानकारी के मुताबिक ताजनगर नं. 2 निवासी अहमद खान हमीद खान (48) का गोली-बिस्कीट का थोक व्यवसाय है. इस व्यवसाय के आड में वह दुकान के पीछे वाहनों में अवैध रुप से गैस रिफलिंग का काम करता था. इस अवैध व्यवसाय की जानकारी नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलाबोंडेवार को मिलने पर बुधवार 31 अगस्त की रात 9 बजे के दौरान पुलिस के तगडे बंदोबस्त में ताजनगर के अहमद खान के दुकान पर छापा मारा गया. अहमद खान ऑटो रिक्शा अथवा चार पहिया वान में गैस रिफलिंग करते समय दुकान का शटर गिराकर वाहन को अंदर लेकर गैस रिफलिंग करता था. पुलिस को तलाशी के दौरान 9 खाली और 7 भरे हुए घरेलू सिलेंडर बरामद हुए. सूत्रों ने बताया कि, घटनास्थल पर और भी सिलेंडर थे. लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वहां से कुछ सिलेंडर गायब कर लिए गए. पुलिस ने कुल 16 सिलेंडर वाहनों में रिफलिंग की मशीन सहित अन्य साहित्य जब्त कर आरोपी अहमद खान के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच नागपुरी गेट पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button